
Rajasthan News: बानसूर. अभी तक आपने पुलिसकर्मियों का रूप अपराधियों पर सख्ती और कानून व्यवस्था को लेकर देखा होगा, लेकिन यहां बानसूर थाना पुलिसकर्मियों ने थाने के लांगरी (कुक) की बेटी की शादी में मायरा (भात) भरकर मानवता की मिसाल पेश की है. सामाजिक सरोकर के कार्य ने कस्बेवासियों का दिल जीत लिया.

थाना प्रभारी अरुण सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस थाने में पिछले 20 वर्षों से खाना बनाने वाले राजेंद्र सिंह की बेटी सपना का विवाह 19 अप्रेल को था. इस बीच यह जानकारी में आया कि राजेंद्र की पत्नी बबीना के कोई भाई नहीं है. ऐसे में पुलिस थाना स्टाफ ने राजेंद्र की बेटी की शादी मायरा भरने का निर्णय किया.

इसके लिए पुलिसकर्मियों ने राशि एकत्रित कर सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े सहित अन्य सामान खरीदा और ग्राम पंचायत महनपुर के ढाबा वाली ढाणी पहुंचे. यहां भात के दिन 18 मई को राजेंद्र की पत्नी को चुनरी ओढ़ाई और मायरा में 1 लाख 51 हजार रुपए व आभूषण देकर भाई बनकर फर्ज निभाया. मायरा भरने गई पुलिस टीम का भी खूब आदर-सत्कार किया गया. राजेंद्र की बेटी का विवाह हरियाणा के महेंद्रगढ़ के पास एक ढाणी में हुआ है.
भावुक हो गईं मां-बेटी
थाना प्रभारी अरुण सिंह ने राजेंद्र की पत्नी को जब चुनरी ओढई तो वह अपने भाइयों को देखकर आंसू नहीं रोक पाई. वहीं, राजेंद्र की बेटी भी पुलिसकर्मियों को मामा पुकार कर फूट-फूट कर रोई. मायरे में बानसूर पुलिस थाने का पूरा स्टाफ सहित डीएसपी सत्य प्रकाश मीणा भी मौजूद थे. पुलिसकर्मियों के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुखवा जैसी जगह पर इतिहास में पहली बार किसी पीएम ने मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर पूजा की, पर्यटन और आध्यात्मिक यात्रा को भी मिला नया आयाम
- फायर सेफ्टी व लिफ्टिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द
- Seema Sajdeh और Vikram Ahuja का वीडियो हुआ वायरल, Malaika Arora ने किया रिएक्ट …
- महाराष्ट्र के बाद औरंगजेब ने बिहार में मचाया सियासी बवंडर, आपस में भिड़े नीतीश के नेता, पाकिस्तान और बांग्लादेश तक पहुंची बात…
- महाराष्ट्र सरकार ने उदयनिधि स्टालिन की याचिका पर कहा- ‘अगर इस्लाम को मिटाने की बात की होती तो…