Rajasthan News: जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने 9 सितंबर को आदेश दिया कि उनके खिलाफ दो सप्ताह के भीतर चालान पेश किया जाए। इस आदेश के बाद मेयर पद से मुनेश गुर्जर का हटना लगभग तय माना जा रहा है। राज्य सरकार ने भी उनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है, जिससे नगर निगम का राजनीतिक समीकरण बदल सकता है।
मेयर को हटाने की तैयारी में बीजेपी
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जैसे ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुनेश गुर्जर के खिलाफ चालान पेश करेगी, उन्हें मेयर पद से निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद, सरकार मौजूदा पार्षदों में से किसी एक को 60 दिनों के लिए अस्थायी मेयर नियुक्त करेगी।

झाबर सिंह खर्रा का बयान: जल्द खुशखबरी मिलने की उम्मीद
मंगलवार, 10 सितंबर को मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मेयर की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि 24 घंटे के भीतर खुशखबरी मिल सकती है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि कांग्रेस के असंतुष्ट पार्षद बीजेपी के पास आते हैं, तो उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जयपुर हेरिटेज नगर निगम का मौजूदा समीकरण
जयपुर हेरिटेज नगर निगम में इस समय कांग्रेस के 47, बीजेपी के 42, और 11 निर्दलीय पार्षद हैं। निर्दलीय पार्षदों में से 6 का समर्थन कांग्रेस को प्राप्त है, जिससे कांग्रेस का पलड़ा भारी है। निगम में बहुमत के लिए 51 पार्षदों की आवश्यकता होती है।
बीजेपी की नजर 6 कांग्रेस पार्षदों पर
जून 2023 में ACB की कार्रवाई के बाद मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलने पर 6 कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी के साथ मिलकर उन्हें हटाने का समर्थन किया था। इन पार्षदों ने बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इन पार्षदों को नोटिस जारी किया था। अब ये 6 कांग्रेस पार्षद बीजेपी के निशाने पर हैं। अगर ये पार्षद बीजेपी को समर्थन देते हैं, तो जयपुर हेरिटेज नगर निगम का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल सकता है।
भ्रष्टाचार के आरोप में फंसीं मेयर मुनेश गुर्जर
ACB ने 4 अगस्त 2023 को मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था, जिसमें उनके पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोप था कि पट्टे जारी करवाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। अब एसीबी की ओर से चालान पेश होने का इंतजार किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘महात्मा की विरासत का अपमान न करें’, MNREGA का नाम बदलने के फैसले को शशि थरूर ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’
- Today’s Top News : अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे प्रोफेसर, धान खरीदी पर गरमाया सदन, बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, दीपक टंडन की पिटाई का VIDEO आया सामने, आरक्षक भर्ती का परिणाम जानने QR कोड जारी, तंत्र-मंत्र से मृत महिला को जिंदा करने का दावा करने वाले दो फरार बैगा गिरफ्तार, कोरबा और रायपुर में स्टेट GST का छापा…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ACB Action In Rajasthan: भीलवाड़ा में 11 लाख की रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, आयुष्मान योजना के बिल से जुड़ा है मामला
- जिला न्यायालय से लौट रहे वकील पर जानलेवा हमला: पेट्रोल पंप पर लाठी डंडों से पीटा, हाथ-पैर तोड़कर भागे बदमाश, CCTV फुटेज आया सामने
- निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के लिए अधिसूचना जारी, 18 दिसंबर से शुरू होगी प्रक्रिया


