Rajasthan News: स्वतंत्रता दिवस के दिन जोधपुर जिले के पांचबत्ती चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। नेहरू कॉलोनी का 13 वर्षीय लोकेश अपने दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना उसी मार्ग पर हुई, जिससे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई वीवीआईपी का काफिला गुजरना था। ऐसे में प्रशासनिक चूक और सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
समारोह में अव्यवस्था के आरोप
हादसे के बाद पूरे आयोजन पर भी सवाल उठने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारी अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कार्यक्रम में आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ा।
गहलोत ने कहा कि गर्मी और अव्यवस्था के कारण 15 से ज्यादा बच्चों को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई लोग जिनके पास वैध पास थे, उन्हें भी समारोह स्थल में प्रवेश नहीं दिया गया।
सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल
पूर्व सीएम ने सरकार और प्रशासन को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों और बुजुर्गों को पीने का पानी तक न मिलना बेहद शर्मनाक है। गहलोत ने आरोप लगाया कि हादसे और अव्यवस्थाओं के बाद भी प्रशासन का रवैया असंवेदनशील रहा।
उनका कहना था कि ऐसे मौके पर संवेदनशीलता और बेहतर प्रबंधन सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन जोधपुर में इसकी पूरी तरह से अनदेखी हुई। गहलोत ने मांग की कि सरकार इस घटना से सबक ले और भविष्य में ऐसे आयोजनों में ठोस प्रबंधन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि लापरवाही और अव्यवस्था के कारण किसी और मासूम को अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के 5 सहायक अनुभाग अधिकारी बने अनुभाग अधिकारी…
- जनजाति गौरव दिवस को लेकर BJP दफ्तर में बड़ी बैठक: CM डॉ. मोहन समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल, कहा- भगोरिया पर्व को हमने राष्ट्रीय पर्व बनाया
- ‘जरूरतमंद को मिलेगा आवास…’, जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी 200 लोगों की गुहार, कहा- हर समस्या का होगा समाधान
- कांग्रेस लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों ने अपने पद से दिया इस्तीफा
- Mooli Paratha : सर्दियों में जरूर बनाएं मूली के पराठे, यहां जाने बिना फटे कैसे बनेंगे परफेक्ट पराठा …
