Rajasthan News: चरखी दादरी. अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगामी 21 मार्च तक जारी रहेगी, जिसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है. निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी कर्नल आनंद साकले ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान करना होगा. वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी. प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा व द्वितीय चरण भर्ती रैली होगी.

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपना नाम वेबसाईट जावाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएम पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म फोर्स के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है.

वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आईटीआई/कौशल योग्य उम्मीदवारों के लिए 10वीं प्लस दो साल के आईटीआई कोर्स वालों को 20, 10वीं प्लस 2-3 साल का डिप्लोमा वालों को 30, 12वीं प्लस एक साल के आईटीआई कोर्स वालों को 30, 12वीं प्लस दो साल के आईटीआई कोर्स वालों को 40 और 12वीं प्लस डिप्लोमा धारक को 50 बोनस अंक दिए जाएगगे. एनसीसी ए और बी के लिए 5 और 10 अंक बोनस मिलेंगे. एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए जीडी श्रेणी में 20 और बाकी श्रेणी 15 अंक मिलेंगे. गणतंत्र दिवस भागीदारी के अतिरिक्त 5 अंक मिलेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें