Rajasthan News: राजधानी जयपुर में आगामी 10 और 11 जनवरी को आयोजित होने जा रहे जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। इस संदर्भ में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से कई तरह की अहम जानकारियां मांगी गई है जिला कलेक्टरों से लंबित प्रकरण की संदर्भ में भी जानकारी मांगी गई है इस कांफ्रेंस को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीनिवास एक्टिव मोड पर दिख रहे हैं।

उनके कार्यकाल में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और पुलिस विभाग से जुड़ा यह पहला बड़ा कार्यक्रम होगा इसलिए इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य सचिव श्रीनिवास कार्यक्रम से जुड़ी सभी तरह की व्यवस्थाओं और कार्यक्रम जुड़े सभी तरह के विषयों को बारीकी से सुनिश्चित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 13 और 14 अक्टूबर को जयपुर में यह कॉन्फ्रेंस आयोजित होनी थी लेकिन इस कांफ्रेंस को स्थगित कर दिया गया था ग्रामीण और शहरी शिविर के आयोजन और कुछ और बड़े कारण थे, जिसकी वजह से अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस को उस समय स्थगित कर दिया गया था अब नए साल में प्रथम से महीने में ही इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस का भजनलाल सरकार की ओर से आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को साफ संदेश देने वाले हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली तमाम तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन के बेहतर प्रबंध और मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी देंगे।
हालांकि वर्तमान में भी मुख्यमंत्री शर्मा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस सिंह के माध्यम से बातचीत वर्तमान में भी मुख्यमंत्री शर्मा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करके उनसे उनके कामकाज का फीडबैक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहते हैं। लेकिन इस कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को उनके जिलों में संपादित हो रही विभिन्न तरह की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में भी पूरा फीडबैक लिया जाएगा तथा जिला कलेक्टर से उनकी समस्याओं और उनके सुझाव भी इस कांफ्रेंस में लिए जाएंगे। इसी तरह से प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों से भी जिलों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से उठाए गए कदम प्रयासों के बारे में जानकारी ली जाएगी मुकदमा के पेंडेंसी फरार वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस थानों की कार्यशैली नवाचार और आने वाले समय में उनकी ओर से क्या-क्या नए कदम उठाए जाएंगे।
इस बारे में भी पुलिस अधीक्षकों से सलाह और सुझाव लिए जाएंगे कुल मिलाकर नए साल में आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को और गति और ऊर्जा देने का पाठ पढ़ाएंगे साथ ही पुलिस को और भी एक्टिव तरीके से जनता के बीच जाने और जनता को दोस्त की तरह मानकर पुलिस को कार्य करने तथा अपराधियों से कड़ाई से पेश आने के लिए निर्देशित कर सकते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश, प्रशासनिक अधिकारी व शांति समिति के सदस्य रहे मौजूद
- CM डॉ. मोहन ने नई दिल्ली से दावोस रवाना होने के पहले दिया संदेश, कहा – भारत की आर्थिक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण मंच है वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम
- भारत और EU ऐतिहासिक व्यापार समझौते के करीब, दावोस में उर्सुला वॉन डेर लेयेन की घोषणा
- एक झटके में जिंदगी खत्मः ट्रेन की चपेट में आने से 16 साल की किशोरी गई जान, जानिए मौत से पहले मामा से क्या कहा था?
- BCCI बदलने जा रहा है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ढांचा, रोहित और कोहली को लग सकता है बड़ा झटका


