Rajasthan News: डूंगरपुर. वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम में 14 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. यहां पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के साथ ही मंदिर परिसरों में विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं. वहीं, बेणेश्वर शिवालय ट्रस्ट भी व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है. इसी दिन असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी की यात्रा भी प्रस्तावित है.
वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें श्रद्धालु
राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर बेणेश्वर शिवालय सार्वजनिक प्रन्यास के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से 13-14 फरवरी को मुख्य मार्ग की बजाय वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का आह्वान किया है. ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी श्रद्धालु उत्साहित हैं. बेणेश्वर धाम पर आने के लिए दो दिन मुख्य मार्ग को छोडक़र बायीं ओर से नदी पेटे में होते हुए वालाई पुलिया तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आ सकते हैं. पूजा, तर्पण आदि के लिए भी मुख्य मार्ग की बजाय वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करने का आह्वान किया है.
तैयारियों का जायजा
राष्ट्रपति 14 फरवरी को धाम पर राजीविका महिला समूह से जुड़ी लखपति दीदी जनजाति महिलाओं के महासम्मेलन को सम्बोधित करेंगी. वहीं उनकी ओर से 20 प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया जाएगा. प्रस्तावित यात्रा को लेकर सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी एस परिमला ,जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी कुन्दन कुवारिया ने हेलीपैड़, सभा स्थल, मंच, वाल्मीकि मंदिर, चल शौचालय, सेफ हाउस, साफ सफाई, राधाकृष्ण मंदिर सहित संग्रहालय में बैठक कक्ष सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलक्टर अंकितकुमार सिंह ने राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा को जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. उनके सहयोग के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बिछीवाड़ा विनोद मीणा को नियुक्त किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Workout Tips: वर्कआउट करते समय आप भी नहीं करते पॉलिएस्टर कपड़े पहनने की गलती? यहां जाने इसके नुकसान…
- BREAKING : राहुल गांधी को लखनऊ की अदालत ने किया तलब, इस मामले में पाया दोषी
- सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत पर बवाल: सीमेंट प्लांट गेट के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे और नौकरी की मांग, विधायक ने भी जताया विरोध
- BPSC 70TH EXAM: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे पर बीपीएससी अध्यक्ष का कड़ा रुख, इन अभ्यर्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
- JP Nadda का छत्तीसगढ़ दौरा : BJP कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मृति मंदिर का किया लोकार्पण, कहा- महान विभूतियों की मूर्तियां कार्यकर्ताओं को करेगी प्रेरित