Rajasthan News: अलवर. राजस्थान के अलवर केंद्रीय कारागृह की खुली जेल से मर्डर का आरोपी बंदी दीपक पुत्र बनवारी लाल चुहूपुर नगरिया देहली गेट अलीगढ़ यूपी फरार हो गया. जिसे 6 जून 2017 को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया था.

घटना के सम्बन्ध में जेल प्रशासन की ओर से शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के चुहूपुर नगरिया थाना देहली गेट निवासी दीपक पुत्र बनवारीलाल को वर्ष 2015 के हत्या के मामले में सवाईमाधोपुर कोर्ट ने 6 जून 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सजायाफ्ता बंदी दीपक को 11 अप्रेल 2022 को अलवर सेंट्रल के खुला बंदी शिविर में शिफ्ट किया गया था.

बंदी दीपक 4 दिसम्बर की शाम साढ़े 6 बजे की नियमित हाजिरी में उपस्थित नहीं हुआ. जिस पर बंदी दीपक की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. जब दीपक के कमरे पर जाकर देखा तो वहां ताला लगा मिला. बंदी दीपक फरार हो गया. जेल के कांस्टेबल चंद्रप्रकाश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदी की तलाश शुरू कर दी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें