Rajasthan News: समरावता गांव में हिंसा पर सवाल, किरोड़ी लाल मीणा बोले- मामला शक के घेरे मेंराजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की।
इस बीच, बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए इसे शक के दायरे में बताया। दौसा प्रत्याशी और उनके भाई जगमोहन मीणा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में किरोड़ी लाल ने न्यायिक जांच की मांग की है।

किरोड़ी लाल मीणा का बयान: पूरा मामला संदेहास्पद
किरोड़ी लाल ने कहा, घटना के घटनाक्रम को समझना मुश्किल है। पहले थप्पड़ मारने की घटना, फिर 8 घंटे बाद गांव में प्रवेश और उसके बाद सरेंडर करना ये सारी बातें संदेह पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसी घटनाओं पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद उन्होंने नाराजगी जताई थी और कहा था कि वे हमेशा जनहित के लिए संघर्ष करते रहे हैं।
ग्रामीणों को निर्दोष बताया
किरोड़ी लाल मीणा ने इस घटना में ग्रामीणों को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा, ग्रामीण 100% निर्दोष हैं। जो व्यक्ति खुद गाड़ी लेकर आया, वह अपनी गाड़ी को आग नहीं लगाएगा। पुलिस की गाड़ी को किसने जलाया, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
न्यायिक जांच की मांग
बीजेपी नेता ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है। उनका कहना है कि जो कुछ भी हुआ है, वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसे बेनकाब करना जरूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- दरभंगा में राहुल गांधी को रोके जाने पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा- तानाशाही पर उतारू हो गई है JDU-BJP गठबंधन की सरकार
- पाकिस्तान को लाल चौक से जवाब : शान से निकाली गई तिरंगा यात्रा, सैकड़ों कश्मीरियों ने किया “जय हिन्द” का उद्घोष
- कर्रेगुट्टा में मिली सफलता के बाद CM साय पहुंचे बीजापुर, जवानों से किया संवाद, कहा – फोर्स के जवानों के अदम्य साहस की बदौलत मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प होगा पूरा
- भोपाल में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन: विजय शाह के बंगले को घेरने की कोशिश, जबलपुर में मंत्री का फूंका पुतला
- पड़ताल : सिस्टम ने ही राजधानी में फेल कर दिया सिटी बस योजना ! गड़बड़ी या पूरा भ्रष्टाचार, आखिर 275 बसें गईं कहां ?