Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर स्थित आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में करंट लगने से डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के मामले में दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक डॉक्टर के चचेरे भाई और रेजीडेंट डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस से दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने करंट के झटके से सिर के पीछे चोट और फेफड़ों की स्थिति का उल्लेख किया है।

पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उन अंगों के सैंपल नहीं लिए गए, जहां करंट का असर हुआ था। इसके बजाय सामान्य त्वचा के सैंपल ही फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) के लिए भेज दिए गए। एसएमएस डॉक्टरों की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि करंट के झटके से मौत को नकारा नहीं जा सकता, और एफएसएल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि होने की संभावना है।
डॉ. प्रशांत शर्मा ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा, “प्रशासन मर चुका है। मैं खुद को बहुत लाचार महसूस कर रहा हूं कि इस आजाद देश में एक पढ़ा-लिखा डॉक्टर करंट से मर जाता है और किसी को उसकी परवाह नहीं। अगर डॉक्टरों का ऐसा हाल है, तो आम जनता का क्या होगा? मेडिकल बोर्ड खुद को बचाने के लिए सैंपल में हेराफेरी कैसे कर सकता है?”
इस घटना के चौथे दिन भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में करीब 600 से अधिक रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों का पुतला बनाया और रैली निकालकर परिसर में घुमाया। इस दौरान ‘कॉलेज प्रशासन हाय-हाय’, ‘कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद’ और ‘दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो’ जैसे नारे लगाए गए, जिसके बाद पुतला दहन किया गया।
डॉक्टर समुदाय ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और प्रदर्शन तब तक जारी रहने की बात कही जा रही है जब तक न्याय नहीं मिलता।
पढ़ें ये खबरें
- छिंदवाड़ा BJP में गुटबाजी: सांसद बंटी साहू और जिलाध्यक्ष शेषराव यादव को प्रदेश अध्यक्ष ने किया भोपाल तलब, खींचतान खत्म करने का अल्टीमेटम
- 2 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, नई सरकार का पहला बजट होगा पेश, कुल 19 दिन ही चलेगा सत्र
- नालंदा में 8 साल के बच्चे की हत्या, घर के पास खेत में पड़ा मिला शव, महिला ने 10 दिन पहले दी थी धमकी
- Bastar News Update : मतांतरित व्यक्ति के शव दफनाने पर बढ़ता विवाद… पूर्व स्टाफ नर्स की निकली इंद्रवती नदी में मिली लाश… तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से महिला हादसे का शिकार… मरीजों को मोबाइल से खिची फोटो में एक्स-रे रिपोर्ट दे रहा जिला अस्पताल
- IND vs NZ 2nd ODI: गौतम गंभीर के ‘चेले’ का डेब्यू कराएंगे शुभमन गिल? ठोकता है तूफानी छक्के, गेंद से चकमा देने में भी माहिर

