Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार शाम को शर्मा संसद भवन (parliament house) पहुंचे, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और प्रदेश की विकास परियोजनाओं (development projects) पर चर्चा की.

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से उनके कार्यालय (office) में भेंट की. इसके बाद वे गृह मंत्री अमित शाह से उनके कार्यालय में मिले. शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और राजस्थान में वित्तीय संसाधनों (financial resources) के आवंटन, आर्थिक विकास योजनाओं (economic development plans) और केंद्र-राज्य सहयोग पर चर्चा की.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास (residence) पर मिलने गए. साथ ही, उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से जनपथ स्थित निवास पर भेंट कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (healthcare) से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

राजनीतिक नियुक्तियों और प्रशासनिक बदलाव की अटकलें

दिल्ली में हुई बैठकों के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि राजस्थान में जल्द ही बड़े प्रशासनिक बदलाव (bureaucratic changes) और राजनीतिक नियुक्तियां (political appointments) हो सकती हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा इन्हीं तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है और संभावना है कि बजट सत्र (budget session) के बाद इस पर निर्णय लिए जाएंगे.

खेल और नवीकरणीय ऊर्जा पर फोकस

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की. उन्होंने “खेलो इंडिया” (Khelo India) और राजस्थान में खेलों के बुनियादी ढांचे (sports infrastructure) के विकास पर चर्चा की. इसके बाद, वे केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले और राज्य में ऊर्जा, ई-बस प्रोजेक्ट (E-bus project) और अवसंरचना विकास (infrastructure development) पर बातचीत की.

उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी भेंट की और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), पीएम आवास योजना (PMAY), मनरेगा (MGNREGA) और ग्रामीण कौशल विकास (rural skill development) योजनाओं पर चर्चा की. अंत में, शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से राजस्थान के पेयजल (drinking water) और सिंचाई (irrigation) परियोजनाओं पर विस्तार से बातचीत की.

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा क्यों अहम है?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस दौरे को राजस्थान के विकास कार्यों को गति देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन उच्चस्तरीय बैठकों से संकेत मिला है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अमित शाह से किरोड़ी लाल मीणा पर चर्चा

इस बार मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों (senior officials) का एक बड़ा दल भी दिल्ली पहुंचा था. वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, खेल मंत्री मनसुख मांडविया और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले.
लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात व्यक्तिगत (one-on-one meeting) रही. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में किरोड़ी लाल मीणा प्रकरण पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने अमित शाह को पूरे मामले की जानकारी दी.

प्रशासनिक फेरबदल की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह और जे.पी. नड्डा के साथ बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी चर्चा हुई. कई बोर्ड और निगमों (boards & corporations) में नियुक्तियां लंबित हैं, और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं व पूर्व पदाधिकारियों (former office bearers) को साधने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है. कुछ असंतुष्ट नेताओं को महत्वपूर्ण पद दिए जाने की भी संभावना है.

इसके अलावा, प्रदेश में बड़े प्रशासनिक बदलाव भी जल्द हो सकते हैं. कुछ जिलों के कलेक्टर (collectors) और विभिन्न विभागों में फेरबदल (reshuffling) संभव है. सरकार चाहती है कि नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन (effective implementation) हो, इसलिए यह बदलाव किए जा सकते हैं.

नई परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह 11 बजे आरआईसी (RIC) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में वन प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान (forest training & management institute) की आधारशिला रखी गई, इससे वन संरक्षण (forest conservation) और प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा.

इसके अलावा, सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य (Sitamata Wildlife Sanctuary), केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) में पर्यावरण-अनुकूल (eco-friendly) इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट (electric golf carts) की सुविधा शुरू होगी, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा.

पढ़ें ये खबरें