Rajasthan News: गुजरात के केवड़िया में मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां नर्मदा के तट पर मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और कई विधायक भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीएम ने नर्मदा नदी के तट पर मां नर्मदा के दैवीय स्वरूप के दर्शन किए और पूजा-अर्चना (Worship) की। उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस कार्यक्रम ने सीएम शर्मा की धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था को दर्शाया।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “केवड़िया में नर्मदा तट पर मॉर्निंग वॉक के दौरान मन को अपार शांति और आध्यात्मिक आनंद (Spiritual Bliss) की अनुभूति हुई। मॉर्निंग वॉक शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति और आत्मिक उत्थान का भी साधन है।”
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा के साथ भी नर्मदा तट पर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का दौरा किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर साझा पोस्ट में उन्होंने लिखा, “182 मीटर ऊंची यह भव्य प्रतिमा राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और भारत के एकीकरण के महानायक सरदार पटेल के साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रप्रेम (Patriotism) का जीवंत प्रतीक है।”
पढ़ें ये खबरें
- CG Suspend News : नगरीय प्रशासन विभाग की बड़ी कार्रवाई, CMO को किया निलंबित
- सीएम धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, राज्य के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर इस चीज पर ध्यान देने की कही बात
- नाले में शौच करने से मना किया तो पड़ोसियों ने कर दी महिला की पिटाई, शिकायत दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
- रिटायर्ड फौजी के घर चोरों ने बोला धावा: लाखों के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
- प्रतिष्ठित वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने भुवन ऋभु