Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 2025 के लिए 72,655 सरकारी पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. यह भर्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी और बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी.

पदों और आवेदन तिथियों का विवरण
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती (Group-D)
पदों की संख्या: 52,453
योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
आवेदन तिथियां: 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 - जेल प्रहरी भर्ती
पदों की संख्या: 803
आवेदन तिथियां: 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 - स्वास्थ्य विभाग (NHM Rajasthan Recruitment 2024)
पद: संविदा चिकित्सा (10,882) और लैब टेक्नीशियन (548)
आवेदन तिथियां:
संविदा चिकित्सा: 18 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025
लैब टेक्नीशियन: 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 - इंजीनियरिंग और तकनीकी पद
पद:सर्वेयर: 30
खनन कार्यदेशक: 42
कनिष्ठ तकनीकी सहायक: 2,200
आवेदन तिथियां: जनवरी 2025 में शुरू - पशुधन सहायक भर्ती 2024
पदों की संख्या: 2,041
आवेदन तिथियां: 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 - वाहन चालक भर्ती (Driver Recruitment)
पदों की संख्या: 2,756
आवेदन तिथियां: 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 - सीनियर टीचर भर्ती (Rajasthan Senior Teacher Recruitment)
पदों की संख्या: 2,129
आवेदन तिथियां: 26 दिसंबर 2024 से 21 जनवरी 2025 - जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट
पदों की संख्या: 2,600
आवेदन तिथियां: 8 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025
कैसे करें आवेदन?
• उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
• विस्तृत जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
पढ़ें ये खबरें
- बस में डकैती की प्लानिंग, वारदात को अंजाम देने से पहले ही 5 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा, तलवार समेत ये हथियार जब्त
- कंपनी ने लगाया बड़ा दांव: 500 करोड़ का IPO जल्द, जानिए पैसा कहां लगेगा
- उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला सम्मान : IPS श्वेता चौबे को मिला मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से मिली पहचान
- Uttarakhand Weather : उत्तरकाशी समेत इन जिलों में आज फिर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयानः बोले- 15 अगस्त को मिली थी कटी-फटी आजादी, तिरंगा इस्लामाबाद पर भी फहराएंगे