जयपुर. जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1.22 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह एचसीएम रीपा के पटेल भवन में स्थापित की जाएगी.
यह देश में अत्याधुनिक तकनीक से बनाई जा रही पहली बिहेवियरल लैब होगी. करीब 2665.04 वर्गफीट एरिया में स्थापित होने वाली लैब का प्रबंधन एवं संचालन आईआईएम उदयपुर द्वारा किया जाएगा. आईआईएम उदयपुर की फैकल्टी प्रायोगिक विधियों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी. यहां पी.एच.डी. स्तर के सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होंगे. प्रयोगों एवं कार्यशालाओं के संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा.
यहां अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर सहित नवीन तकनीक की मदद से मानव के व्यवहार का अध्ययन किया जाएगा. अत्याधुनिक लैब में फोकस ग्रुप रूम, पीसी लैब, कंट्रोल रूम फॉर मेजरमेंट, वेटिंग एरिया और ऑफिस स्पेस सहित सभी आवश्यक कक्ष बनाए जाएंगे.
इस प्रयोगशाला के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अनुभवात्मक अध्ययन आयोजित करने, शिक्षकों को प्रशिक्षण देने तथा व्यवहारिक प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- M.Tech इंजीनियर ‘नागा संत’… 40 लाख की नौकरी छोड़कर बने सन्यासी, इनकी फर्राटेदार अंग्रेजी सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, यूनिवर्सिटी के रह चुके हैं टॉपर
- लापरवाहों पर गिरी गाज: 2 कर्मचारियों को हटाया, 6 को नोटिस जारी, ये है पूरा मामला
- Bihar News: 16 जनवरी से पूरे बिहार में होगा नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन
- बॉलीवुड से मिले रिजेक्शन और डिप्रेशन को लेकर Rajpal Yadav ने खुलकर की बात, कहा- मैं परफेक्ट बनने की कोशिश में …
- Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी