जयपुर. जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1.22 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह एचसीएम रीपा के पटेल भवन में स्थापित की जाएगी.
यह देश में अत्याधुनिक तकनीक से बनाई जा रही पहली बिहेवियरल लैब होगी. करीब 2665.04 वर्गफीट एरिया में स्थापित होने वाली लैब का प्रबंधन एवं संचालन आईआईएम उदयपुर द्वारा किया जाएगा. आईआईएम उदयपुर की फैकल्टी प्रायोगिक विधियों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी. यहां पी.एच.डी. स्तर के सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होंगे. प्रयोगों एवं कार्यशालाओं के संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा.
यहां अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर सहित नवीन तकनीक की मदद से मानव के व्यवहार का अध्ययन किया जाएगा. अत्याधुनिक लैब में फोकस ग्रुप रूम, पीसी लैब, कंट्रोल रूम फॉर मेजरमेंट, वेटिंग एरिया और ऑफिस स्पेस सहित सभी आवश्यक कक्ष बनाए जाएंगे.
इस प्रयोगशाला के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अनुभवात्मक अध्ययन आयोजित करने, शिक्षकों को प्रशिक्षण देने तथा व्यवहारिक प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हादसा : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी डबल बस में लगी आग, इस वजह से हुई दुर्घटना
- ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज, सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…
- CM धामी ने गैरसैंण में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लिया फीडबैक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया नया टी20 विश्व रिकॉर्ड…
- MP छोड़ UP से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम: फैसले पर भड़की सियासी आग, विपक्ष बोला- एमपी से अनुदान और खजाना यूपी का भर रहे