Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं को हिम्मत दिखाने और गलत व्यवहार का डटकर सामना करने की सलाह दी। अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, अगर कोई बदतमीजी करे तो थप्पड़ मारो या चप्पल से पीटो। डरने की जरूरत नहीं, बल्कि हिम्मत से काम लेना चाहिए।

मोबाइल छोड़ो, मदद करो
राज्यपाल ने समाज में बढ़ती ‘वीडियो बनाने की प्रवृत्ति’ पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब किसी लड़की के साथ गलत हो रहा हो, तो वीडियो बनाने के बजाय अपराधी को पकड़ने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की, मोबाइल छोड़ो, दौड़ो और अपराधी को पकड़ो, पुलिस के आने का इंतजार मत करो।
शिक्षा में बदलाव की जरूरत
राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार अपडेट करने की बात कही। उन्होंने कहा, “सिर्फ डिग्री लेना काफी नहीं, असली पहचान ज्ञान और योग्यता से होती है।” उन्होंने छात्रों को मेहनत और बौद्धिक क्षमता पर ध्यान देने की सलाह दी।
पढ़ें ये खबरें
- दो गुजराती बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं, दूसरे चरण के मतदान से पहले बोले तेजस्वी – वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी
- नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं.. असम की हिमंता कबीनेट बहुविवाह को लेकर बनाएगी कानून, 7 साल की जेल का प्रावधान
- MP में राहुल गांधी को मिली 10 पुशअप की सजा: प्रशिक्षण शिविर में 20 मिनट देर से पहुंचे थे, ट्रेनिंग हेड से पूछा- मुझे क्या करना होगा?
- Today’s Top News : कुएं में मिले मासूम भाई-बहन के शव, 6 महीने से फरार सूदखोर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, टोनही का आरोप लगाकर मारपीट करने वाले ASI समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार; 1 की मौत, मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से 9 मजदूर घायल… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण का रण थमा, अब जनता के वोट से तय होगी सत्ता की दिशा
