Rajasthan News: राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 8 से 11 सितंबर होने वाली सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के व्यवस्थित संपादन के लिए सोमवार को मंडल के नियुक्त पर्यवेक्षकों को सी-डैक (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
राजस्थान आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जयपुर में पदस्थापित अधिकारियों को सी-डैक के परीक्षा केंद्र प्रभारी डोमिनिक रयान और संयुक्त निदेशक सी-डैक रेखा ने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। सभी पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेंगे।
कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
आवासन मंडल की सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और फ्लाइंग स्क्वायड मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहरों के 175 केंद्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसकी मंडल मुख्यालय पर स्थापित कमांड सेंटर के जरिए निगरानी की जा सकेगी।
दो पारियों में होगी परीक्षा
सचिव ने बताया कि चार दिन चलने वाली परीक्षा सुबह और दोपहर दो पारियों में संचालित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9ः30 से 12ः30 तथा दूसरी पारी अपरान्ह 3ः30 से 6ः30 बजे तक आयोजित होगी। सुबह 9ः30 से 12ः30 तक चलने वाली पारी में अभ्यर्थी को 7 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। 8 बजे बाद परीक्षा हॉल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी पारी 3.30 से 6.30 चलेगी, जिसमें अभ्यर्थी के लिए 1 बजे रिपोर्टिंग टाइम होगा। 2 बजे बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत