Rajasthan News: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 2022 में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन अभ्यर्थियों से 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया गया था। सिलेक्शन के बाद ये रकम मुख्य आरोपी हीराराम उर्फ हरीश सारण और कांग्रेस नेता एन डी सारण को दी गई थी। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

6 लाख रुपये में हुआ था सौदा
कुछ दिन पहले एसओजी ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता नरेश देव सारण को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने 7 अभ्यर्थियों को 6 लाख रुपये में पेपर बेचा था। इसके बाद एसओजी ने पेपर खरीदकर परीक्षा देकर वन रक्षक बनीं दो महिला अभ्यर्थियों – सीमा कुमारी और टिनो कुमारी – को भी हिरासत में लिया। ये दोनों कांग्रेस नेता एन डी सारण के संपर्क में थीं।
इनोवा गाड़ी में दिया गया था सॉल्व पेपर
पेपर लीक की योजना के तहत एन डी सारण ने अपने ड्राइवर कवराराम के साथ इनोवा गाड़ी में अभ्यर्थियों को उदयपुर भेजा। इस दौरान मोबाइल के जरिए साल्व पेपर ड्राइवर को भेजा गया, जिसने गाड़ी में लगे प्रिंटर की मदद से सभी अभ्यर्थियों को वह पेपर पढ़ाया। डील के तहत सिलेक्शन के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी से 6 लाख रुपये वसूले गए, जो एन डी सारण और मुख्य आरोपी हीराराम उर्फ हरीश सारण को दिए गए।
वन रक्षक बनीं दो महिलाएं गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता नरेश देव सारण बाड़मेर में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस चलाता है और कई गाड़ियां किराए पर देता है। एसओजी की पूछताछ में उसने 7 अभ्यर्थियों को इनोवा कार से उदयपुर भेजने की बात कबूल की।
पूछताछ के बाद एसओजी ने बालोतरा वन रेंज में तैनात वनरक्षक सीमा कुमारी (पुत्री मांगीलाल चौधरी, निवासी चौधरियों का वास रमणीया, सिवाना) और चौहटन वन रेंज में तैनात वनरक्षक टिनो कुमारी (पुत्री डूंगराराम, पत्नी लिख्माराम जाट, निवासी जादूओं का तला, चौहटन) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओजी अब इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- BPL में दिखा अनोखा नजारा: बाप-बेटे की जोड़ी ने साथ मिलकर मचाया धमाल, तूफानी बल्लेबाजी से लूटी महफिल
- ‘मौनी बाबा बन जाएं दोनों बाप-बेटा’, तेजस्वी के 100 दिन नहीं बोलूंगा वाले बयान पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
- UP में ठंड का कहर : स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, मेरठ में इतने दिन और बंद रहेंगे विद्यालय, गाजियाबाद में समय में किया गया बदलाव
- ‘हम बातचीत से हल निकालने को तैयार…’, आंदोलन के सामने झुका ईरान, प्रेसिडेंट पेजेशकियान बोले- अमेरिका और इजरायल ने भेजे दंगाई, जनता से की एकजुट होने की अपील
- मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना के ऐतिहासिक गोलघर का लिया जायजा, धरोहर के कायाकल्प को लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

