Rajasthan News: राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने पुलिस, जेल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला और अभियोजन विभाग के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 37 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। गृह विभाग ने इस बजट की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है, जिससे अपराधियों की धरपकड़ से लेकर सजा तक की प्रक्रिया को गति मिलेगी।

गृह विभाग के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और जांच में उपकरणों की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस मुख्यालय सहित संबंधित विभागों ने उपकरणों की संख्या और लागत के प्रस्ताव गृह विभाग को भेजे थे। वित्त विभाग और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्वीकृति के बाद इस बजट को मंजूरी दी गई।
बजट के तहत पुलिस विभाग के लिए 17.27 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे जाएंगे। इनमें 5,000 पेन ड्राइव के लिए 2.5 करोड़, ऑडियो-वीडियो डिवाइस के लिए 20 लाख, जीपीएस डिवाइस के लिए 24 लाख, डीएसएलआर कैमरे के लिए 90 लाख और ड्रोन अपग्रेडेशन के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, फिंगरप्रिंट ब्यूरो के लिए फिंगरप्रिंट परीक्षण और विकास के लिए 67.84 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- धर्मांतरण पर बवाल : हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा में ब्रेनवॉश का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- CG Crime News : फर्जी पुलिस बनकर आए शातिर, फिर हत्या की जांच का डर दिखाकर महिला से ठग ले गए सोने की चूड़ियां, जांच में जुटी पुलिस
- टेंशन फ्री होकर जाइए… काशी विश्वनाथ में सुरक्षा-सुविधा के लिए योगी सरकार ने किए सभी प्रबंध, रेड कार्पेट और पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं-कांवड़ियों का स्वागत
- हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
- भाजपा विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति, विधायकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश