Rajasthan News: गंगापुर सिटी में बिना टिकट, अनुचित टिकट से यात्रा करने वाले एवं बिना बुक किए सामान सहित अन्य मामलों में डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के अनुसार फरवरी माह में ही 40 हजार 423 मामले पाए गए. जिनमें बिना टिकट के 12 हजार 889, अनुचित यात्रा के 27 हजार 441 एवं बिना बुक किए सामने के 93 मामले शामिल रहे. इन कार्रवाईयों में कोटा रेल मंडल को 1.90 करोड़ रुपए जुर्माना राशि अर्जित हुई.

वहीं विगत 11 माह की बात की जाए तो 4 लाख मामलों में 24.82 करोड़ रुपए अर्जित हुए. जिसमें बिना टिकट के 1.80 लाख, अनुचित टिकट लेकर यात्रा के 2.2 लाख मामलें एवं बिना बुक किए सामान के 445 मामले शामिल रहे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें