Rajasthan News: राजस्थान में 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की जांच में सामने आया कि झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर मोनिका को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने पदनाम (Designation) को सही से नहीं लिख पाई।

ब्लूटूथ से नकल कर पास हुई थी परीक्षा
SOG की जांच में पता चला कि मोनिका ने ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए परीक्षा में नकल की थी। इसके लिए उसने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर को 15 लाख रुपये दिए थे। मोनिका को 34वीं रैंक मिली थी। हिंदी विषय में 200 में से 184 अंक, सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए थे। लेकिन इंटरव्यू में सिर्फ 15 अंक मिले। इसके बावजूद लिखित परीक्षा के उच्च अंक के चलते वह चयनित हो गई।
गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रेनिंग से फरार
पौरव कालेर की गिरफ्तारी के बाद मोनिका पुलिस अकादमी, जयपुर से फरार हो गई। 5 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक मेडिकल लीव पर रही, लेकिन उसके बाद कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया। 11 नवंबर 2024 को पुलिस लाइन झुंझुनूं में आमद दर्ज कराई, लेकिन अपने आवेदन में 13 शब्द गलत लिखे।
SOG की कड़ी कार्रवाई
SOG ने मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे भी परीक्षा घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: सरकारी अस्पताल के बाहर पांच घंटे तक तड़पती रही महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
- शराब दुकान में बवालः सेल्समैन को पीटा, महिलाओं ने की तोड़फोड़, शराब की बोतल और नकदी लूट ले गए
- Khelo India Youth Games 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए नीतीश सरकार की तैयारी, अब उद्घाटन की बारी…
- ‘हैलो मैं SP बोल रहा हूं, आप मनी लॉड्रिंग कर रहे’, बुजुर्ग दंपति को ठग ने किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐसे ऐंठ लिए 44 लाख
- दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, KABooK सट्टा पैनल पर रेड, 6 सटोरिए गिरफ्तार… 1 करोड़ का सामान जब्त