Rajasthan News: राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने नियमित और निश्चित अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर 11 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 है.

government jobs 2023

अधिकारी/इंजीनियर (परियोजनाएं), पद 01

योग्यता मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री/ पीजी हो/ एमबीए डिग्री हो .

अधिकारी (वित्त एवं लेखा), पद 01

योग्यता एसीए/ एसीएमए/ वित्त में एमबीए कर रखा हो.

अधिकारी (सी एंड पी), पद 01

योग्यता मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक. या मैटेरियल्स मैनेजमेंट में एमबीए .

अधिकारी (विपणन एवं बिक्री), पद 01

योग्यता इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक. मार्केटिंग में एमबीए/ पीजीडीएम .

अधिकारी (मानव संसाधन), पद 01

योग्यता एमबीए/ एचआर/ एचआरडी में पीजीडीएम. या एलएलबी किया हो

अधिकारी/इंजीनियर (ओ एंड एम), पद 01

योग्यता मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री/ पीजी .

कंपनी सचिव, पद 01

योग्यता आईसीएसआई के एसोसिएट/ फेलो सदस्य. या चार्टर्ड अकाउंटेंट/ कॉस्ट अकाउंटेंट/ एलएलबी किया हो. े

आयु सीमा (उपरोक्त पदों के लिए) 30 वर्ष से कम हो.

वेतनमान (उपरोक्त पदों के लिए)

22440 से 39360 रुपये.

एसोसिएट (संचालन एवं रखरखाव), पद 02

एसोसिएट (प्रोजेक्ट्स), पद 02

योग्यता मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री हो .

वेतनमान (उपरोक्त पदों के लिए) 27,000 रुपये .

आयु सीमा (उपरोक्त पदों के लिए) 28 से 37 के बीच हो.

चयन प्रक्रिया संस्थान द्वारा तय किया जाएगा.

आवेदन शुल्क किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है .

आवेदन प्रक्रिया

● वेबसाइट (https//rsgl.rajasthan.gov.in/) पर जाएं. होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें. नये पेज पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा.

● जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने अप्लाई बटन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल, पासवर्ड और ई-मेल दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. रजिस्टर्ड ई-मेल पर यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट होगा.

● यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन बटन पर जाएं. लॉगइन करने के साथ ही ऑनलाइन फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर दें. साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें. ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए. शुल्क का भुगतान करें.

● आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

ये खबरें भी पढ़ें