
Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। श्री राष्ट्र्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जयपुर के मेट्रोमास अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर वहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिल रही है कि गोगामेड़ी के गनमैन पर भी हमला किया गया है।

खबरें हैं कि बदमाश सुखदेव गोगामेड़ी और उनके गनमैन नरेन्द्र को मारी गोली मार कर भाग गए। बदमाशों ने घर में कूदकर इस घटना को अंजाम दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां गोगामेड़ी को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह घटना श्याम नगर में दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे की है। बता दें कि इससे पहले लॉरेस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में दी धमकी भी दी थी। तब इस संबंध में गोगामेड़ी ने जयपुर पुलिस को ज्ञापन भी दिया था। खबरों के अनुसार दो लोग स्कूटी पर आए थे जिन्होंने गोगामेड़ी और उनके गनमैन पर दो राउंड फायर किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान कट्टा लहराकर फायरिंग मामले में कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार
- Raipur Crime News: बच्चे के पैदा होने के बाद मां ने तालाब के पास फेंकवा दिया अपना बच्चा !
- बेरोजगारी और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, तो प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का किया छिड़काव
- 73वें दिन अनशन पर डल्लेवाल, वीडियो जारी कर किसानों को भेजा संदेश
- SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लाखों की चोरी: अंदर मौजूद थे परिवार के सदस्य, तभी कमरे में घुस पेटी से चुरा ले गया जेवरात व नगदी