Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर मण्डल पर चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

गाड़ी संया 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 13 सितंबर को काठगोदाम से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14661 बाड़मेर-जमूतवी शालीमार एक्सप्रेस 14 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-जयपुर -रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रास्ते के रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 13 सितंबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी व रास्ते के बयाना,गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘निष्पक्ष सूची बन रही है तो पेट में दर्द क्यों हो रहा…’, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- आप घुसपैठियों के साथ क्यों खड़े हैं
- Rajasthan News: नेपाल से मंगाई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 200 से ज्यादा भ्रूणों का लिंग बताया… 8वीं बार गिरफ्तार हुआ डॉक्टर अवधेश पांडेय
- दिल्ली में धमाके के बाद एमपी में हाई अलर्ट: महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश, CM समेत मंत्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था ये इनपुट
- बिलासपुर ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और मौत! परिजनों ने ट्रेन हादसे में युवक के घायल होने का किया दावा, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan News: क्या राजस्थान में टैक्स फ्री होगी फिल्म 120 बहादुर? MLA भाटी ने CM भजनलाल को लिखा पत्र

