Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर मण्डल पर चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

गाड़ी संया 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 13 सितंबर को काठगोदाम से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14661 बाड़मेर-जमूतवी शालीमार एक्सप्रेस 14 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-जयपुर -रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रास्ते के रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 13 सितंबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी व रास्ते के बयाना,गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- बंद हो जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट ? हाईकोर्ट ने विमानन कंपनियों को लगाई फटकार, शपथ पत्र के साथ मांगा जवाब, ये है पूरा मामला
- ‘इस बार लाल किले से पीएम मोदी करें पूर्ण राज्य का ऐलान’ : जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जताई उम्मीद, इधर विपक्ष को लामबंद करने में जुटे उमर अब्दुल्ला
- ‘चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है?’ गृह मंत्री के बयान पर प्रशांत किशोर का तीखा सवाल, क्या घुसपैठिए आपकी सरकार में वोटर बन गए?
- नवाब अब्दुल समद के मकबरे पर बवाल: हिंदू संगठनों ने किया मंदिर होने का दावा, मकबरे पर लहराया भगवा
- दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष: दर्जनभर नकाबपोशों ने घर पर बोला हमला, महिलाओं, बुजुर्गों को हॉस पाइप और लाठियों से बुरी तरह पीटा