Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर मण्डल पर चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

गाड़ी संया 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 13 सितंबर को काठगोदाम से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14661 बाड़मेर-जमूतवी शालीमार एक्सप्रेस 14 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-जयपुर -रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रास्ते के रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 13 सितंबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी व रास्ते के बयाना,गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- वेतन बढ़ोतरी और सुविधाओं की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कोटवार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा: 4 दिन बाद कई किलोमीटर दूर मिला नदी में बही युवती का शव, दो युवकों की लाश पहले की गई थी बरामद, 2 का ग्रामीणों ने किया था रेस्क्यू
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, परिवार में पसरा मातम
- छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग