Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर मण्डल पर चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

गाड़ी संया 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 13 सितंबर को काठगोदाम से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14661 बाड़मेर-जमूतवी शालीमार एक्सप्रेस 14 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-जयपुर -रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रास्ते के रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संया 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 13 सितंबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी व रास्ते के बयाना,गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- IPO में जबरदस्त धमाका! पहले ही दिन GMP 13% उछला, ₹58.80 करोड़ का इश्यू क्यों बना चर्चा का विषय?
- नाग की जानी दुश्मन बनी युवती! 42 दिन में पूरे बदन में 10 बार डंसा, फिर भी जिंदा…
- Bastar News Update : सड़क सुरक्षा पर अनोखी पहल, सीएचसी की सेहत जानने पहुंचे कलेक्टर, 20 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुधरने लगे हालात, महापुरुषों के अपमान पर निकली रैली…
- महुआ मोइत्रा ने रायपुर पुलिस को कहा ‘बेवकूफ’, बोलीं- अपने आकाओं की बात सुनना बंद करो; छत्तीसगढ़ में FIR के बाद नया वीडियो जारी किया, जानें पूरा मामला
- बहन के प्रेमी की हत्याः दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, जंगल में छिपाया था शव, ऐसे खुला राज