Rajasthan News: जयपुर. जयपुर मेट्रो- प्रथम की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-3 ने नाबालिग का अपहरण दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सौरभ सिंह को 20 साल की कैद व 65 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.
कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म करने का अपराध साबित हुआ है. यदि मामले में पीड़िता की सहमति रही भी हो तो इसे दुष्कर्म ही माना जाएगा क्योंकि कानून में नाबालिग की सहमति के कोई भी मायने नहीं हैं. विशेष लोक अभियोजक रचना मान ने बताया कि इस घटना को लेकर 3 अप्रैल, 2021 को पीड़िता की नानी ने शिवदासपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा कि उसकी नातिन को सौरभ कर सिंह बहला फुसलाकर ले गया है.
वहीं पीड़िता घर से 1.25 लाख रुपए लेकर भी गई है. पुलिस ने 7 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया. अभियोजन ने कहा कि पीड़िता की आरोपी के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और बहला- फुसलाकर वह साथ में ले गया व उसे बालिग बताकर उससे शादी भी कर ली. इसके चलते वह गर्भवती हो गई नाबालिग की सहमति का कानून में कोई भी महत्व नहीं है, इसलिए आरोपी को दंडित करें. कोर्ट ने अभियुक्त को कैद व जुर्माने की सजा सुनाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 19 हजार करोड़ की सरकारी जमीन से हटेंगी डेढ़ लाख झुग्गियांः डेढ़ हजार एकड़ में बनी है 388 से अधिक बस्तियां, छह का सर्वे पूरा, पक्के मकान देने की प्लानिंग
- देशभर से दिल्ली पहुंचेंगे 200 भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मन को व्यथित करने वाला हादसा, राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
- CG Breaking: पशु आहार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ