जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को हमलावरों ने उनके जयपुर स्थित घर में घुसकर गोली मारी. गोगामेड़ी को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सुखदेव सिंह पर फायरिंग की सूचना मिलते ही समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके श्याम नगर स्थित उनके आवास पर हमलावरों ने मारी. इस गोलीकांड के बाद उपचार के लिए मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया. जहां जमा भारी भीड़ को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. सुखदेव सिंह को चार गोलियां मारी गई बताई जा रही है. गोलियां किन लोगों ने चलाई है, इसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन

सुखदेव सिंह को गोली मारने के बाद इसकी सूचना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई. हालात को देखते हुए पूरे जयपुर शहर में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी अलर्ट कर दिया गया. हमलावर कौन थे, और कहां से आए थे, इसका अभी तक कुछ नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ रही है. वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी काफी समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.