Rajasthan News: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण कराया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में गाइडलाइन को स्वीकृति दी हैै।
गाइडलाइन के अनुसार, प्रदेश के बाहर अंग प्रत्यारोपण एवं कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए पुर्नभरण किया जाएगा। अंग प्रत्यारोपण की अनुशंसा सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में गठित ट्रांसप्लांट इवेल्यूएशन कमेटी करेगी। अनुशंसा जारी किए जाने के बाद अंग प्रत्यारोपण के पैकेज का लाभ मरीज को प्रदेश के बाहर मिल सकेगा।
इसमें मरीज एवं एक सहायक को राज्य से बाहर उपचार हेतु आने-जाने के लिए 1 लाख रुपए तक की हवाई यात्रा के व्यय का पुर्नभरण भी होगा। इसके अतिरिक्त सक्षम स्तर की अनुमति से विशेष परिस्थितियों में पैकेज सीमा की 50 प्रतिशत तक की अग्रिम राशि भी मरीज को मिल सकेगी।
वर्तमान में योजना के तहत प्रदेश के एमपेनल्ड अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण के 37 पैकेज तथा कॉकलियर इम्प्लांट के लिए 5 अतिरिक्त पैकेज लागू हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
- यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात
- CG Police Transfer: SI, ASI समेत 121 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
- संभाग आयुक्त और कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, 6 शिक्षक मिले नदारद, सभी को नोटिस जारी
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, रीवा, सीधी समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें लिस्ट