Rajasthan News: जयपुर. तत्कालीन डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ के नाम पर 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने जांच को बंद करने का निर्णय लिया. एसीबी की अपराध शाखा में एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने 12 दिसंबर को क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा है.
एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने आदेश में लिखा है कि तत्कालीन डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और प्रमोद श्रीनाथ टूर एवं ट्रेक्स के विरुद्ध धारा 173 (8) में लंचित जांच बंद (समाप्त) करने का निर्णय लिया गया है. एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी का कहना है कि अभी एसीबी में प्रकरण पेंडिंग में है. इस माह में मामले की सुनवाई की तारीख है. उस पर मामले की रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी. रिपोर्ट पर कोर्ट को निर्णय देना है.
प्रमोद शर्मा लेता था प्रभारियों से रिश्वत
भरतपुर रेंज के तत्कालीन उप पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ पर आरोप है कि उसके सरकारी आवास से उसका दलाल प्रमोद शर्मा भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में तैनात अनेकों थाना प्रभारियों से रिश्वत मांगता था और उनको डीआईजी की ताकत का रौब दिखाते हुए धमकाता था की यदि रिश्वत नहीं दी तो उनको डीआईजी का संरक्षण प्राप्त नहीं होगा व उनका प्रमोशन नहीं होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का हो रहा रिसाव, चपेट में आए 3 मजदूर…
- Jharkhand Election: झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 60% मतदान; घाटशिला ने मारी बाजी, राजधानी रांची में सबसे कम वोटिंग
- भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से कहा- आप अपने पैरों पर खड़े होना सीखिए…
- हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह और मोनिका मलिक की हुई सगाई, 15 नवंबर को लेंगे फेरे