Rajasthan News: जयपुर के महल रोड पर 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड को देखने के लिए आने वाले दर्शकों को सुबह सात बजे अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। इससे पहले होने वाली रिहर्सल में भी ये ही समय तय किया गया है।

जयपुर में पहली बार जगतपुरा क्षेत्र के महल रोड पर आर्मी डे परेड का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक परेड को अधिक से अधिक लोग देख सकें, इसके लिए भारतीय सेना और प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। आमजन के लिए 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक परेड रिहर्सल देखने की अनुमति दी जाएगी। परेड देखने आने वाले दर्शकों को सुबह 7 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा। आमजन के बैठने की व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने की ओर की गई है। दर्शकों से अपील की गई है कि वे डी-मार्ट सर्किल की ओर से महावीर मार्ग एवं केन्द्रीय विहार मार्ग का उपयोग करें, जिससे यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए महल रोड के 5 किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा रिहर्सल के दौरान अलग-अलग समय पर पतंगबाजी पर भी रोक लगाई गई है, ताकि विमानों की उड़ान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों, दुकानदारों और कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन किया जा रहा है। जिन लोगों का सत्यापन अभी शेष है, उनसे शीघ्र सत्यापन कराने की अपील की गई है, अन्यथा आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किराएदारों का सत्यापन उनके मकान मालिकों द्वारा कराया जाएगा।

इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति को अपना वाहन न देने की भी सलाह दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा नियमों का पालन कर आर्मी डे परेड को सफल और यादगार बनाएं।

पढ़ें ये खबरें