Rajasthan News: भीषण गर्मी के बीच नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते प्रदेश में कई जगह हल्कि बारिश हुई जिसके बाद तापमान में कमी आई। हालांकि, कुछ हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी रहने की चेतावनी है।
राजधानी जयपुर में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। बता दें कि बीते 3 दिनों मं यहां अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट आई है।
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 हजार से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो चुके हैं। इसमें 9 मौतें सरकार ने हीट स्ट्रोक से मानी है। हालांकि गैर पुष्ट आंकड़ों के अनुसार हीट स्ट्रोक से अब तक 50 से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। बता दें कि शनिवार को राजधानी जयपुर में ही एक नेपाली युवक की मृत्यु हो गई। ऐसी खबरें हैं कि हीट स्ट्रोक के चलते ही उसकी तबियत बिगड़ी थी।
पूर्वी राजस्थान के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
- जियो ने लॉन्च किया 11 रुपये का रिचार्ज प्लान, यूजर्स को मिलेगा 10GB हाई-स्पीड डेटा, यहां जानें पूरी डिटेल
- भोपाल क्राइम ब्रांच का नशे के खिलाफ एक्शन जारी, 5 गांजा तस्करों को दबोचा, 50 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त
- पुलिस वर्दी में चौकीदार का बार-बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल, चौकीदार और आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 : राज्य सरकार अब देगी 2.5 लाख रुपये, वित्त विभाग से मिली मंजूरी
- बड़ी खबर: बीजेपी विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह…