Rajasthan News: राजस्थान में धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। डीग जिले के कुम्हेर इलाके में एक मकान के अंदर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मकान के अंदर से ईसाई धर्म से संबंधित सामान भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। दिन भर की बारिश के बावजूद, इस घटनाक्रम ने इलाके में हलचल मचा दी।

बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार के अनुसार डहरा गांव में धर्म परिवर्तन के लिए एक सेंटर संचालित हो रहा था, जहां लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। यह सेंटर प्रत्येक रविवार को धार्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन करता था, जिसमें विशेष रूप से ईसाई धर्म की शिक्षाएं दी जाती थीं।
सूचना मिलने पर बजरंग दल के करीब 20 कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पाया कि एक मकान के अंदर प्रार्थना सभा चल रही थी। कुछ कार्यकर्ता इलाज के नाम पर सभा में शामिल हो गए और देखा कि वहां दो व्यक्ति, अनिल और संजय, मौजूद थे। ये दोनों व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं की आलोचना करते हुए ईसाई धर्म की ओर लोगों को आकर्षित कर रहे थे।
पकड़े गए आरोपी
दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मकान में एक ईसाई धर्म का सेंटर चला रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। दोनों के पास से कुछ पर्चियां और रुपये भी बरामद हुए हैं, जो धर्म परिवर्तन के लिए पैसे का लालच देने का संकेत देते हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुम्हेर थाना ले जाकर हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। कुम्हेर थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया