Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर बेकाबू रफ्तार ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया है। चित्रकूट स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 65 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कैप्टन नरसाराम जाजड़ा को बुरी तरह कुचल दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि नरसाराम करीब 10 मीटर तक कार के साथ सड़क पर घिसटते चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह दिल दहलाने वाला हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

मृतक नरसाराम जाजड़ा जयपुर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। शुक्रवार शाम वे साइकिल से किसी काम के लिए निकले थे। इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से नरसाराम साइकिल समेत सड़क पर गिर गए और कार के बंपर में फंस गए। ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय और तेजी से भगाई, जिससे नरसाराम 10 मीटर तक घिसटते रहे। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया।
नरसाराम के बेटे ने बताया कि उनके पिता शाम को घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। चिंता बढ़ने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, तभी हादसे की खबर मिली। इस खबर ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। उनके बेटे ने कहा, “पापा घर नहीं आए, और फिर हमें यह दुखद खबर मिली।”
हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नरसाराम को टक्कर मारती है, जिससे वे हवा में उछलकर कार के नीचे आ जाते हैं और घिसटते चले जाते हैं। इसके बाद ड्राइवर कार भगाकर फरार हो जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जरूरतमंद को मिलेगा आवास…’, जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी 200 लोगों की गुहार, कहा- हर समस्या का होगा समाधान
- कांग्रेस लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों ने अपने पद से दिया इस्तीफा
- Mooli Paratha : सर्दियों में जरूर बनाएं मूली के पराठे, यहां जाने बिना फटे कैसे बनेंगे परफेक्ट पराठा …
- बच्चों के उद्यान में ठेकेदार का कारोबार, महापौर के निर्देश को अधिकारी दिखा रहे हैं ठेंगा?
- अहमदाबाद में 11 को इन्वेस्टर कनेक्ट : टेक्सटाइल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश के अवसरों की होगी प्रस्तुति
