Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर बेकाबू रफ्तार ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया है। चित्रकूट स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 65 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी कैप्टन नरसाराम जाजड़ा को बुरी तरह कुचल दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि नरसाराम करीब 10 मीटर तक कार के साथ सड़क पर घिसटते चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह दिल दहलाने वाला हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

मृतक नरसाराम जाजड़ा जयपुर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। शुक्रवार शाम वे साइकिल से किसी काम के लिए निकले थे। इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से नरसाराम साइकिल समेत सड़क पर गिर गए और कार के बंपर में फंस गए। ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय और तेजी से भगाई, जिससे नरसाराम 10 मीटर तक घिसटते रहे। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया।
नरसाराम के बेटे ने बताया कि उनके पिता शाम को घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। चिंता बढ़ने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, तभी हादसे की खबर मिली। इस खबर ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। उनके बेटे ने कहा, “पापा घर नहीं आए, और फिर हमें यह दुखद खबर मिली।”
हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नरसाराम को टक्कर मारती है, जिससे वे हवा में उछलकर कार के नीचे आ जाते हैं और घिसटते चले जाते हैं। इसके बाद ड्राइवर कार भगाकर फरार हो जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमका-झमका मंदिर में जन्माष्टमी पर की पूजा, मटकी फोड़ कार्यक्रम में लिया हिस्सा
- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हेरोइन के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नकद रकम और मोबाइल भी जब्त
- Wi-Fi Speed Tips: राउटर के पास से हटाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगा तेज इंटरनेट
- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: पिकअप खड़े ट्राले से टकराई, क्लीनर की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर
- Lalu Prasad Yadav : पूर्व विधायक के पिता की पुण्यतिथि पर पहुंचे लालू यादव,बैंड-बाजों और लौंडा डांस के साथ स्वागत