
Rajasthan News: जोधपुर शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि पीड़ित को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का लालच दिया गया।
पैसे डबल किए जाने की लालच में आकर पीड़ित ने 20 दिनों में करीब 25 लाख रुपए निवेश कर दिए। पीड़ित ने जब निवेश किए गए पैसों को वापस निकालना चाहा तो उसके सभी खातों को ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाह पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार अभयगढ़ केवी 1 निवासी विनोद कुमार शर्मा (65) ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी है। 26 मार्च को उनके व्हॉट्सअप पर जेसिका नाम से मैसेज आया और उन्होंने अपने आप को आई क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग का प्रतिनिधि बताते हुए शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का प्रलोभन दिया और उनके फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाई।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उनके सबसे पहले 4 अप्रैल को अपने अकाउंट से 1 लाख, 5 अप्रैल को 2 लाख, 9 अप्रैल को 2 लाख, 10 अप्रैल को 5 लाख, 15 अप्रैल को 5 लाख, 16 अप्रैल को 1 लाख, 17 अप्रैल को 1 लाख, 22 अप्रैल को 5 लाख व 23 अप्रैल को 3 लाख रुपए एप्लिकेशन के माध्यम शेयर बाजार में निवेश किए।
पीड़ित ने बताया कि 5 मई को उन्होंने अपने निवेश किए पैसों में से पैसे को निकालने की कोशिश की मगर वह नहीं निकाल सके। जिसके बाद उन्होंने एप्लिकेशन के कस्टमर केयर पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। वहीं एप्लिकेशन में पैसे निकालने के ऑप्शन को ब्लॉक कर दिया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: विपक्ष को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘उर्दू के स्टूडेंट को फिजिक्स का समझ नहीं हो सकता है’
- India vs Australia Match: 2 दिन तक भिड़ेंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई-वडोदरा में क्रिकेट का रोमांच, दोनों मैचों का टाइम देखिए
- 12th English का पेपर होगा दोबारा, सामूहिक नकल का मामल आया था सामने
- मोहन कैबिनेट के फैसलेः गेहूं पर 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मंजूरी, हर सप्ताह निवेश प्रस्तावों की होगी समीक्षा,सीमांकन-बटांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
- धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला: अस्पताल में ढाई महीने की बच्ची को बीमार मां से चुराया, फिर बदल दिया असली नाम, ऐसे खुला राज