Rajasthan News: जोधपुर शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि पीड़ित को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का लालच दिया गया।
पैसे डबल किए जाने की लालच में आकर पीड़ित ने 20 दिनों में करीब 25 लाख रुपए निवेश कर दिए। पीड़ित ने जब निवेश किए गए पैसों को वापस निकालना चाहा तो उसके सभी खातों को ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाह पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार अभयगढ़ केवी 1 निवासी विनोद कुमार शर्मा (65) ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी है। 26 मार्च को उनके व्हॉट्सअप पर जेसिका नाम से मैसेज आया और उन्होंने अपने आप को आई क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग का प्रतिनिधि बताते हुए शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का प्रलोभन दिया और उनके फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाई।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उनके सबसे पहले 4 अप्रैल को अपने अकाउंट से 1 लाख, 5 अप्रैल को 2 लाख, 9 अप्रैल को 2 लाख, 10 अप्रैल को 5 लाख, 15 अप्रैल को 5 लाख, 16 अप्रैल को 1 लाख, 17 अप्रैल को 1 लाख, 22 अप्रैल को 5 लाख व 23 अप्रैल को 3 लाख रुपए एप्लिकेशन के माध्यम शेयर बाजार में निवेश किए।
पीड़ित ने बताया कि 5 मई को उन्होंने अपने निवेश किए पैसों में से पैसे को निकालने की कोशिश की मगर वह नहीं निकाल सके। जिसके बाद उन्होंने एप्लिकेशन के कस्टमर केयर पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। वहीं एप्लिकेशन में पैसे निकालने के ऑप्शन को ब्लॉक कर दिया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी