Rajasthan News: उदयपुर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ से 1 लाख 11 हजार रुपये की मांग की। यह घटना समय पर पकड़ ली गई, जिससे कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ।

इस तरह हुआ मामला उजागर?
भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि उनके मोबाइल पर जिला कलेक्टर की फोटो लगी एक आईडी से संदेश आया। संदेश में हालचाल पूछने के बाद उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगा गया, जिसे उन्होंने साझा कर दिया। इसके बाद ठग ने खुद को कलेक्टर बताते हुए कहा कि उनका एक दोस्त, जो सीआरपीएफ में तैनात है, का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है।
ठग ने दावा किया कि उनके दोस्त के घर पर अच्छी स्थिति में कुछ फर्नीचर पड़ा है, जिसे बेचने की जरूरत है। इसके लिए उसने 1 लाख 11 हजार रुपये की मांग की और फर्नीचर की तस्वीरें भी भेजीं।
ठगी से कैसे बचा गया?
संदेह होने पर गजपाल सिंह ने तुरंत जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से संपर्क किया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से कोई सोशल मीडिया प्रोफाइल नहीं है और इस प्रकार का कोई संदेश उन्होंने नहीं भेजा है। इसके बाद गजपाल सिंह ने पुलिस और साइबर क्राइम विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई।
वहीं साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया से फोटो लेकर फर्जी आईडी बनाने के कई मामले सामने आते हैं। इसलिए आपको सोशल मीडिया पर प्रोफाइल और फोटो पर हमेशा लॉक लगाकर रखेंं, ताकि ना तो कोई फोटो डाउनलोड कर सके और ना ही स्क्रीनशॉट ले सके। साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति की कभी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।
पढ़ें ये खबरें
- Rajanandgaon-Dongargrah News Update: नेशनल हाईवे पर कार स्टंट करने वालों को पुलिस ने दबोचा… सोशल मीडिया में युवती का न्यूड फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार… कर्मचारियों की हड़ताल से दफ्तरों में लगे ताले… खेत में रखे धान को जलाने वाले गिरफ्तार…
- Rajasthan News: दस हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे अमित शाह, आरपीए में 10 जनवरी को होगा कार्यक्रम
- Zomato-Swiggy-Blinkit: जोमैटो-स्विगी-ब्लिंकिट के डिलीवरी पार्टनर आज हड़ताल पर, नोट कर लें ये नंबर, आपका न्यू ईयर सेलीब्रेशन पार्टी नहीं होगा फीका
- 2026 में वनडे मैचों की भरमार, इतनी बार दिखेगा रोहित-विराट का जलवा, 6 टीमों से होगी भारत की टक्कर
- Bilaspur News Update : विदेशी स्कीम के नाम पर ठगी… न्यू ईयर को लेकर 800 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात… 900 करोड़ में बनेगा तीन दिशाओं वाला फ्लाईओवर

