Rajasthan News: उदयपुर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ से 1 लाख 11 हजार रुपये की मांग की। यह घटना समय पर पकड़ ली गई, जिससे कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ।

इस तरह हुआ मामला उजागर?
भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि उनके मोबाइल पर जिला कलेक्टर की फोटो लगी एक आईडी से संदेश आया। संदेश में हालचाल पूछने के बाद उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगा गया, जिसे उन्होंने साझा कर दिया। इसके बाद ठग ने खुद को कलेक्टर बताते हुए कहा कि उनका एक दोस्त, जो सीआरपीएफ में तैनात है, का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है।
ठग ने दावा किया कि उनके दोस्त के घर पर अच्छी स्थिति में कुछ फर्नीचर पड़ा है, जिसे बेचने की जरूरत है। इसके लिए उसने 1 लाख 11 हजार रुपये की मांग की और फर्नीचर की तस्वीरें भी भेजीं।
ठगी से कैसे बचा गया?
संदेह होने पर गजपाल सिंह ने तुरंत जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से संपर्क किया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से कोई सोशल मीडिया प्रोफाइल नहीं है और इस प्रकार का कोई संदेश उन्होंने नहीं भेजा है। इसके बाद गजपाल सिंह ने पुलिस और साइबर क्राइम विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई।
वहीं साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया से फोटो लेकर फर्जी आईडी बनाने के कई मामले सामने आते हैं। इसलिए आपको सोशल मीडिया पर प्रोफाइल और फोटो पर हमेशा लॉक लगाकर रखेंं, ताकि ना तो कोई फोटो डाउनलोड कर सके और ना ही स्क्रीनशॉट ले सके। साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति की कभी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।
पढ़ें ये खबरें
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा लिफ्टिंग पर लगा ग्रहण! पैतृक जमीन पर मिट्टी गिराने से भड़के किसान, रोका गया निर्माण कार्य
- बंगा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों के मसले को सुलझाने के लिए 7 सदस्यीय कमेटी गठित
- 10 साल की बच्ची से मारपीट के आरोप में CRPF जवान और उसकी पत्नी हिरासत में, बच्ची वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही
- ये हत्या है या आत्महत्या? 3 दिन से लापता चल रहे युवक की कुएं में मिली लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- ‘मुंब्रा का रंग हरा करना है’, BMC में जीत के बाद AIMIM की सबसे युवा पार्षद सहर यूनुस शेख का बड़ा बयान

