Rajasthan News: जयपुर. कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कानोता, विश्वकर्मा, करधनी, सोडाला और मुहाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में नौ प्रकरण दर्ज कर तीन महिला शराब तस्कर सहित 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

साथ ही उनके पास से अवैध देशी शराब के 731 पथ्ये, बीयर की 41 बोतल, अंग्रेजी शराब के 110 पव्वे, 90 ग्राम गांजा एवं बिक्री राशि 4 हजार 390 रुपये बरामद किए है. इसके अलावा श्याम नगर इलाके में अवैध हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हवाला की राशि 58,08,000 रुपये बरामद किए है. आरोपित हवाला की राशि क्रिप्टो करेंसी में परिवर्तित कर मुनाफा कमा रहा था. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए आचार संहिता लगने के बाद अवैध ड्रग्स, शराब माफियाओं एवं हवाला कारोबारियों के खिलाफ कानोता, विश्वकर्मा, करधनी, सोडाला एवं मुहाना सहित श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई की गई.

इस दौरान उमा देवी निवासी विश्वकर्मा जयपुर, गेंदा राम निवासी यूपी हाल विश्वकर्मा जयपुर, मनीषा कुमार निवासी दिल्ली हाल मुहाना जयपुर, राकेश निवासी जहाजपुर जिला भीलवाडा हाल मुहाना जयपुर, कांता सांसी निवासी मुहाना जयपुर, सत्री निवासी दिल्ली हाल खोह नागोरियान जयपुर, गीता देवी निवासी पनियाला जिला कोटपूतली बहरोड सोडाला जयपुर, हंसराज टांक निवासी जोबनेर हाल करधनी जयपुर, मुकुट सिंह कालावत निवासी मेहन्दवास जिला टोंक हाल करधनी जयपुर और राहुल पुणे महाराष्ट्र हाल सोडाला जयपुर सहित हवाला कारोबारी अमित भारद्वाज निवासी श्याम नगर जयपुर गिरफ्तार किया गया.

आरोपितों के कब्जे से 731 पव्ये, बीयर की 41 बोतल, अंग्रेजी शराब के 110 पल्ले, 90 ग्राम गांजा एवं विक्री राशि 4390 रुपये बरामद किए गए है. इसके अलावा हवाला के आरोपियों से 58 लाख 8 हजार रूपये, दो लेपटॉप, दो डायरी व दो मोबाईल जब्त किए, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें