Rajasthan News: शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टाइम टेबल जारी कर दिया है. इच्छुक अभिभावक 25 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान के सभी निजी स्कूलों को 24 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी. इसके बाद ही वे इस योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. शिक्षा विभाग के अनुसार, 25 फीसदी सीटों पर सरकार की ओर से बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के तहत केवल नर्सरी और पहली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. आवेदन के लिए निम्नलिखित शर्तें लागू होंगी:
- नर्सरी: 3 से 4 साल की आयु (31 जुलाई 2025 तक गणना की जाएगी)
- पहली कक्षा: 6 से 7 साल की आयु
- आय सीमा: अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- स्थायी निवासी: आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
ऑनलाइन लॉटरी से होगा चयन
आवेदनों की समीक्षा के बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी. चयनित अभिभावकों को 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. स्कूलों द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी.
पढ़ें ये खबरें
- दमोह मिशन अस्पताल प्रबंधन पर FIR: 9 सदस्यों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज, समिति पर धोखाधड़ी कर कैथ लैब शुरू करने का आरोप
- शराब घोटाला: पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, तय किए सख्त नियम और शर्तें
- Rajasthan : आज से शराब की कीमतों में इजाफा, जानिए आबकारी विभाग की नई रेट लिस्ट…
- New FD Rate Details: इन बैंकों ने एफडी दरों में की कटौती, जानिए अब कितना कम मिलेगा ब्याज…
- Bihar News: उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार, पुलिस के त्वरित कार्रवाई में 36 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी