Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार शाम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा की कोठी के पास का है, जहाँ बुलडोजर कार्रवाई के दौरान उनके समर्थकों ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर निधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की की।

कोठी के पास पहुंचा बुलडोजर, समर्थकों ने रोकी कार्रवाई
नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम डाकखाना चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में जुटी थी। जैसे ही बुलडोजर विधायक की कोठी के पास पहुंचा, विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई रुकवाने की कोशिश करने लगे। समर्थक बुलडोजर के सामने खड़े होकर विरोध करने लगे, जिससे मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कलेक्टर से बदसलूकी, गिरेबान पकड़ा गया
स्थिति को शांत करने के लिए कलेक्टर निधि बीटी ने प्रदर्शनकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान एक समर्थक ने कलेक्टर का गिरेबान पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए कलेक्टर को सुरक्षित पीछे हटाया।
पुलिस बल ने संभाला मोर्चा, दोबारा शुरू हुई कार्रवाई
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में हालात काबू में आए और कार्रवाई पुनः शुरू की गई। कलेक्टर ने बताया कि कार्रवाई स्थानीय जलभराव की समस्या के समाधान के लिए की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर इसे बाधित करने की कोशिश की।
दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया
विधायक रोहित बोहरा से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, प्रदीप बोहरा ने धक्का-मुक्की से इनकार करते हुए कहा कि अंधेरे में किसी समर्थक से अनजाने में ऐसा हुआ होगा, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा ने पोस्टर के जरिए फिर साधा निशाना, किसान, जवान, संविधान सभा को बताया ढोंग, कहा- आईना देखो कांग्रेस…
- Anshula Kapoor की नई जिंदगी के लिए Boney Kapoor ने दिया आशीर्वाद, पोस्ट शेयर कर लिखा- तुम्हारी नई जर्नी शुरू हो रही …
- पहले उन लोगों को यहां से खदेड़ना है… हेमा मालिनी पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, ब्रज कॉरिडोर बनाने को लेकर सांसद ने दिया था विवादित बयान
- Bharat Bandh: कल भारत बंद का ऐलान, थम सकती हैं ये जरूरी सेवाएं!
- CG News : मुहर्रम पर मंदिर की छत पर शेर नाच करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, हिन्दू सगठनों ने किया था कड़ा विरोध