Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार शाम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा की कोठी के पास का है, जहाँ बुलडोजर कार्रवाई के दौरान उनके समर्थकों ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर निधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की की।

कोठी के पास पहुंचा बुलडोजर, समर्थकों ने रोकी कार्रवाई
नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम डाकखाना चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में जुटी थी। जैसे ही बुलडोजर विधायक की कोठी के पास पहुंचा, विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई रुकवाने की कोशिश करने लगे। समर्थक बुलडोजर के सामने खड़े होकर विरोध करने लगे, जिससे मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कलेक्टर से बदसलूकी, गिरेबान पकड़ा गया
स्थिति को शांत करने के लिए कलेक्टर निधि बीटी ने प्रदर्शनकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान एक समर्थक ने कलेक्टर का गिरेबान पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए कलेक्टर को सुरक्षित पीछे हटाया।
पुलिस बल ने संभाला मोर्चा, दोबारा शुरू हुई कार्रवाई
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में हालात काबू में आए और कार्रवाई पुनः शुरू की गई। कलेक्टर ने बताया कि कार्रवाई स्थानीय जलभराव की समस्या के समाधान के लिए की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर इसे बाधित करने की कोशिश की।
दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया
विधायक रोहित बोहरा से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, प्रदीप बोहरा ने धक्का-मुक्की से इनकार करते हुए कहा कि अंधेरे में किसी समर्थक से अनजाने में ऐसा हुआ होगा, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।
पढ़ें ये खबरें
- शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, जानिए किस सेक्टर में मुनाफा वसूली
- दिल्ली में उठा अनुशासनहीनता का मुद्दा: प्रदेश प्रभारी बोले- अब सख्ती से निपटा जाएगा, BJP ने MP Congress को बताया आंतरिक कलह का संग्रहालय
- Bilaspur News Update : वर्दी में गांजे का कश लगाने वाले वनपाल को विभाग ने दिया नोटिस… फार्महाउस से 160 कट्टी धान चोरी… सूने मकान से सोने के जेवर, नकद चोरी… झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार…
- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में शीतलहर और प्रदूषण का डबल अटैक, बारिश-बिजली के लिए अलर्ट जारी
- Gold Price Today: सोना ₹1.67 लाख के पार, क्या अभी और बढ़ेंगे दाम? जानिए आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट

