Rajasthan News: जयपुर. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को दिल्ली की दो लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान के इन दो दिग्गज नेताओं को अहम जिम्मेदारी देने से पहले पार्टी ने पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.

दरअसल, दिल्ली की हॉट सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर सचिन पायलट को पर्यवेक्षक बनाया, जबकि चांदनी चौक लोकसभा सीट पर सीपी जोशी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. उत्तरी पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस के कन्हैया कुमार का भाजपा के मनोज तिवारी से चुनावी मुकाबला है और चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल का भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल से है.

बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा (संसद) सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें