Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान के तहत आयोजित प्रदर्शन में सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला किया। प्रदर्शन शहीद स्मारक से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास तक बढ़ने का प्रयास कर रहा था, जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हुए। यह प्रदर्शन भाजपा सरकार की नीतियों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी के खिलाफ था।

सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 12 महीनों में युवाओं के लिए रोजगार के वादों को पूरी तरह से नकारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वादे सिर्फ राजनीति तक सीमित हैं और युवाओं को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली। पायलट ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुधारने के बजाय सिर्फ अपनी राजनीति को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का आरोप भी लगाया। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा समाज को धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट रही है, और इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह स्थिति देश के लिए खतरनाक है।
सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर लगे आरोपों का भी जवाब दिया। भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोप के बारे में पायलट ने कहा कि राहुल गांधी एक संस्कारी परिवार से आते हैं और वे कभी भी ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते। पायलट ने यह भी कहा कि 2028 में कांग्रेस फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी और भाजपा को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का मौका नहीं मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- ममलेश्वर मंदिर में सरकारी दानपेटी रखने पर बवालः आदिवासी पुजारियों में नाराजगी, विकास के नाम पर परंपरा को कुचलने की तैयारी, महिलाओं ने जताया विरोध
- आपका पेट भी गाल चाटकर जताता है प्यार? तो हो जाइए सावधान, हो सकते हैं गंभीर हेल्थ रिस्क
- Patna Firing : पटना के बहादुरपुर में देर रात गोलीबारी, सड़क किनारे बैठी महिला को लगी गोली
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर फूटा युवा कांग्रेस का गुस्सा, ED का पुतला दहन कर दी चेतावनी…
- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम’… छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, जानिए टीचर्स की प्रताड़ना से कैसे जिंदगी हार गई ‘ज्योति’