
Rajasthan News: प्रदेश के 40 हजार से अधिक शिक्षकों तथा कार्मिकों में से किसी को मार्च तो किसी को अप्रेल माह का वेतन अब तक नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने का कारण उनकी वेतन व्यवस्था पीडी बजट से होना है.

दरअसल शिक्षा विभाग में लगभग 35 हजार शिक्षक तथा 3850 पैरा टीचर व 1100 अन्य कार्मिक ऐसे हैं जिनके वेतन के लिए पूरे वित्तीय वर्ष का एक साथ बजट जारी नहीं होकर तीन. तीन महीने के टुकड़ों में निजी निक्षेप खाते में बजट जारी किया जाता है. उनके वेतन के बजट की गणना के लिए सभी ब्लॉक से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर तथा यहां से एक कर राज्य सरकार को डिमांड भेजी जाती है.
जयपुर में वित्त विभाग के व्यय, बजट और शिक्षा ग्रुप.5 से अनुमोदन होने के बाद शासन सचिव की ओर से सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को बजट जारी होने पर इन पीडी खाते वाले कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है. जबकि शिक्षा विभाग की अन्य स्कूलों तथा कार्यालय में कार्यरत शिक्षकों तथा कार्मिकों के लिए कोई बजट जारी करने की आवश्यकता नहीं रहती है. आहरण. वितरण अधिकारी बिल बनाकर ट्रेजरी भेजते हैं वहां पूल बजट में राशि आवंटित रहती है और बिल पारित होने पर वेतन हर माह की एक तारीख को बैंक में जमा हो जाता है.
ऐसे में शिक्षक संगठनों की ओर से सरकार से पीडी खाते वालों के वेतन की व्यवस्था भी ट्रेजरी के पूल बजट से करवाने की मांग करते आ रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘चच्चू से बेहतर कौन जान सकता है…’, CM योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, बोले- दूसरों को उपदेश देने के बजाय उसे आचरण में उतारे
- होली पर बन रहा गजकेसरी योग: वृश्चिक राशि समेत इन पांच राशियों को मिलेगी तरक्की, हो जाएंगे मालामाल
- बिहार बीजेपी के सर्वेसर्वा बने दिलीप जायसवाल, बधाई देने वालों साथी नेताओं का लगा तांता, जानें किसने क्या कहा?
- डेढ़ मिनट में 12 थप्पड़ : जिला अस्पताल के गार्ड और स्वीपर की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, Video Viral
- CG News : रेस्टोरेंट में जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम