Rajasthan News: उदयपुर. सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने उदयपुर के कॉपरेटिव डिपार्टमेंट (सहकारी विभाग) में घोटाले की शिकायत की है. मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी पांच पेज की शिकायत में अलग-अलग विषयों को लेकर शिकायत की है.
सलूंबर विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सहकारी विभाग के शासन सचिव को पत्र भेजकर विधायक मीणा की शिकायत में शामिल घोटाले की जांच करवाने की बात कही है. साथ ही इस पर की जाने वाली कार्रवाई से विधायक को अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं.
शिकायत पत्र में अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रेम प्रकाश मांडोत, उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल, थोक भंडार महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया, कॉपरेटिव प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी, निरीक्षक विनोद कोठारी, मुख्य प्रबंधक कन्हैयालाल तथा प्रबंधक बैंक मीना नेभनानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारिता विभाग में करप्शन को लेकर जो शिकायत उनकी है उसकी जांच विभाग से नहीं करवा कर सीधे एसीबी से करवाई जाए. मुख्यमंत्री के नाम विधायक के अलावा भाजपा देहात किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी वालचंद सुधार ने भी शिकायत भेजी. उन्होंने भी 17 प्वाइंट का जिक्र करते हुए एसीबी से जांच कराने की मांग की. वे बोले कि ये गंभीर मामले हैं. ऐसे में विभाग से जांच कराना ठीक नहीं है, एसीबी से ही करानी होगी. ट्रैक्टर को लेकर भी फर्जीवाड़ा हुआ है. इस संबंध में उदयपुर जिले के भाजपा विधायकों को भी शिकायत देते हुए अवगत करवाया.
शिकायतों में ये लगाए आरोप
- उदयपुर कॉपरेटिव बैंक की लसाड़िया, धरियावद, सराड़ा, सलूंबर, भींडर ब्रांचों में फसल बीमा की राशि ऋण वितरण राशि से अधिक आती जो सदस्यों को नहीं मिला. ऋण पेटे समायोजन कर पुन ऋण वितरण.
- सराडा शाखा के जावद लेम्पस में फर्जी ऋण वितरण दिखाकर फर्जी ऋण माफी 2018 में करा दी, दस्तावेज तक फर्जी लगाए गए.
- राजसमंद में करीब 70 ट्रैक्टर और करीब 100 गोदाम का निर्माण कराया गया, जिसमें लाखों रुपए की कमीशनखोरी.
- उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार में दो करोड़ से अधिक की खरीदारी बताकर स्वच्छ जल परियोजना में बिना टेंडर किट की सप्लाई व्यापारी से मिलीभगत.
- फर्जी टैक्सियों के बिल लगाकर गड़बड़ियां.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं का करेंगे सम्मान, आर्मी मैराथन में दौड़ेंगे हजार लोग
- 19 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 19 January Horoscope : इस राशि के जातकों को करियर में मिल सकती है नई उपलब्धि, जानें कैसा रहेगा आज का दिन…
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स