झुंझुनूं। सूरजगढ़ में बदमाशों ने दिनदहाड़े सरपंच की गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया. बोलेरो और पिकअप से बार-बार टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने कार में बैठे कॉलेज संचालक पर लाठियों और सरियों से ताबड़तोड़ वार किए. इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और लापरवाही के आरोप में सूरजगढ़ थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

घटना मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे की है. ककोड़ा सरपंच संदीप हैला निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ चिड़ावा रोड से सूरजगढ़ लौट रहे थे. बरासिया कॉलेज के पास अचानक पांच गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया. पहले आगे-पीछे से जोरदार टक्कर मारी और फिर लाठियों व सरियों से कार को तोड़ते हुए हमला कर दिया.

इस दौरान सरपंच संदीप हैला किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन कार में मौजूद देवी सिंह ओला को बुरी तरह पीटा गया. गंभीर रूप से घायल ओला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस हमले का करीब एक मिनट चार सेकंड का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. बुधवार को रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ थानाप्रभारी हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया.

जमीन विवाद बना वजह

कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि यह हमला स्टेशन रोड स्थित एक हवेली को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते हुआ. यह विवाद फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर जले सिंह और सुरेश को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

वीडियो वायरल होने से बढ़ा दबाव

वारदात के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया. मामले की जांच जारी है.