Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महुआ-हिंडौन मार्ग पर बच्चों से भरी सर्वोदय स्कूल की बस वृंदावन रिसॉर्ट के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। हादसा सुबह करीब 7:15 बजे क्यारदा गांव के पास हुआ। बस में सवार करीब 30 से 40 बच्चों में से एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बस के इमरजेंसी गेट से बच्चों को बाहर निकाला। थोड़ी देर में पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
घायल बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि हादसे के बाद स्कूल संचालक कुछ घायल बच्चों को अस्पताल की बजाय सीधे स्कूल लेकर गया। जानकारी मिलने पर नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, संचालक को फटकार लगाई और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और बस में निर्धारित क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

