Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महुआ-हिंडौन मार्ग पर बच्चों से भरी सर्वोदय स्कूल की बस वृंदावन रिसॉर्ट के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। हादसा सुबह करीब 7:15 बजे क्यारदा गांव के पास हुआ। बस में सवार करीब 30 से 40 बच्चों में से एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बस के इमरजेंसी गेट से बच्चों को बाहर निकाला। थोड़ी देर में पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
घायल बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि हादसे के बाद स्कूल संचालक कुछ घायल बच्चों को अस्पताल की बजाय सीधे स्कूल लेकर गया। जानकारी मिलने पर नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, संचालक को फटकार लगाई और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और बस में निर्धारित क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी ने ग्वालियर में ली बैठकः संजना जाटव बोली- जो लोग पार्टी छोड़ गए उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुकेश नायक के इस्तीफे और दिग्गी के पोस्ट पर कही यह बात..
- Rajasthan News: हुंकार रैली 30 को: भूमि अधिग्रहण के विरोध में जुटेंगे 50 हजार किसान
- CG News : प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने लगाई थी फांसी, महीनेभर बाद आरोपी गिरफ्तार
- चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अध्यापक दंपति के बच्चों के लिए मान सरकार ने की ये बड़ी घोषणा
- मौत की मार्निंग वॉकः अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंदा, मौके पर उखड़ी सांसें, चालक की तलाश में खाकी

