Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महुआ-हिंडौन मार्ग पर बच्चों से भरी सर्वोदय स्कूल की बस वृंदावन रिसॉर्ट के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। हादसा सुबह करीब 7:15 बजे क्यारदा गांव के पास हुआ। बस में सवार करीब 30 से 40 बच्चों में से एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बस के इमरजेंसी गेट से बच्चों को बाहर निकाला। थोड़ी देर में पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
घायल बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि हादसे के बाद स्कूल संचालक कुछ घायल बच्चों को अस्पताल की बजाय सीधे स्कूल लेकर गया। जानकारी मिलने पर नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, संचालक को फटकार लगाई और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और बस में निर्धारित क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पढ़ें ये खबरें
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी
- Today’s Top News : खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, मुठभेड़ में DVCM दिलीप और ACM कोसा समेत 4 नक्सली ढेर, कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी करने वाले 6 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, खरीदी केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब, प्रभारी निलंबित, छत्तीसगढ़ में विवाह पंजीयन हुआ अनिवार्य… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी से की मुलाकात, जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
- मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी
- दर्दनाक सड़क हादसे में 3 छात्र की मौत: कोचिंग से आ रहे नाबालिग की स्कूटी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, बेटों के शव देख फफक पड़े परिजन

