Rajasthan News: राजस्थान में स्कूलों के मर्जर को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल बंद नहीं किए हैं, बल्कि उन्हें मर्ज किया है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुव्यवस्थित अध्ययन सुनिश्चित किया जा सके।

शून्य नामांकन वाले स्कूलों का मर्जर
डॉ. बैरवा ने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों में शून्य नामांकन थे या जो एक ही परिसर में संचालित हो रहे थे, उन्हें नई शिक्षा नीति के तहत मर्ज किया गया है। यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मर्ज की गई स्कूलों में नामांकन बढ़ता है, तो उन्हें फिर से खोला जाएगा।
कांग्रेस पर निशाना
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान बिना संसाधन और योजना के अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए थे, जबकि वर्तमान सरकार बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और प्रशासनिक निष्क्रियता से जनता परेशान थी, इसलिए भाजपा को चुना गया।
जनहित में फैसले और कांग्रेस की असहजता
डॉ. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने एक साल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। पानी की समस्या, युवाओं के साथ हुए धोखे को सुधारने और दोषियों को जेल पहुंचाने जैसे कार्यों से जनता को राहत मिली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को प्रदेश में जनहित के कार्य बर्दाश्त नहीं हो रहे, इसलिए वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- खूनी, खाकी और खुलासाः कत्ल के 24 घंटे के भीतर कानून के रखवालों ने कातिल को दबोचा, जानिए हत्या की खौफनाक दास्तां
- नशे के सौदे की तैयारी के बीच क्राइम ब्रांच ने दी दबिश, 1 लाख की MD ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, सस्ते में खरीदकर ऊंचे दाम में बेचते थे
- साउथ अफ्रीका के छात्रावास में अंधाधुंध फायरिंग, तीन वर्षीय बच्चे सहित 11 लोगों की मौत
- तेंदुए की संदिग्ध मौत मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कटे हुए पंजे और शिकार का सामान बरामद
- सीएम नीतीश ने पेश किया औद्योगिक विकास का रिपोर्ट कार्ड, जल्द शुरू होगा गयाजी का IMC, पांच लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य

