Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव के परिणामों को घोषणा होते ही अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि राजस्थान का आगला सीएम कौन बनेगा। भाजपा के शीर्ष नेता भी सीएम के नामों पर मंथन कर रहे हैं। सीएम के लिए कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। इन नामों में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है बाबा बालकनाथ का।
बता दें कि बालकनाथ राजस्थान चुनाव में भाजपा का चर्चित चेहरा रहा है। अब इसे लेकर लोग कह रहे हैं कि उन्हें ही सीएम बनाया जा सकता है। इस बीच उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया है, जिसके बाद से ही इन कयासों को और हवा मिल गई है।
#WATCH | Winter Session of Parliament | Congress leader and LoP in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury and BJP MP Yogi Balaknath share a light moment in the Parliament premises as Adhir Ranjan Chowdhury says "Rajasthan ke naye CM ban rahe hai naa…" pic.twitter.com/G8B0TIH1xw
— ANI (@ANI) December 4, 2023
बालकनाथ ने कहा-अरे भाई, कुछ नहीं
वहीं, सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरीऔर राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल महंत बालकनाथ की मुलाकात हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि महंत बालकनाथ सदन से बाहर निकल रहे हैं और तभी वहीं पर मौजूद अधीर रंजन चौधरी महंत बालकनाथ की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ” नया सीएम बन रहे हैं ना..” इसपर एक मीडियाकर्मी महंत बालकनाथ से पूछते हैं, ”सर राजस्थान के नए सीएम बनते ही पहला काम क्या करेंगे.” इस पर महंत बालकनाथ मुस्कुराते हुए कहते हैं, ”अरे भाई.. कुछ नहीं।”
महंथ बालकनाथ ने कहा, ”हम सेवा के लिये तैयार हैं और सनातन ही मेरा जीवन है।” बता दें कि सांसद महंत बालकनाथ को बीजेपी ने तिजारा विधानसभा सीट से उतारा था। उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को अगले 14 दिनों में विधानसभा और संसद सदस्यता में से एक का चुनाव करना होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स