Rajasthan News: जयपुर. सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। 15 नवंबर को हुई तलाशी के दौरान जेल अधिकारियों ने दो मोबाइल और एक सिम बरामद की। इस मामले में दो बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अगस्त से नवंबर तक 57 मोबाइल मिलने की घटनाओं ने जेल प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

जेल प्रहरी गिर्राज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 3 में एक लावारिस मोबाइल मिला। मोबाइल में सिम नहीं थी। वहीं वार्ड 11 की कोठरी नंबर 2 में बंदी अनिल चौधरी और विजयपाल कसाना के पास दूसरा मोबाइल बरामद हुआ। दोनों मोबाइल और सिम को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि मोबाइल जेल के भीतर कैसे पहुंचे और इन्हें किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा रहा था।
अगस्त से नवंबर तक 41 मामले दर्ज
जेल में अगस्त से नवंबर तक 57 मोबाइल बरामद हो चुके। अगस्त में 3 मामले दर्ज हुए और 3 मोबाइल मिले। सितंबर में 15 मामले दर्ज हुए जिनमें 31 मोबाइल बरामद हुए। अक्टूबर में 19 मामले दर्ज हुए और 17 मोबाइल मिले। वहीं नवंबर में अब तक 4 मामले दर्ज हुए जिनमें 6 मोबाइल बरामद किए गए।
कौन पहुंचा रहा मोबाइल ?
लगातार मोबाइल मिलने से यह साफ है कि बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने का कोई न कोई रास्ता है। यह जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। मोबाइल से बंदियों के बाहरी संपर्क की आशंका बढ़ जाती है।
पढ़ें ये खबरें
- ऐसी क्या मजबूरी थी ? महिला ने दो बेटियों संग खुद को लगाई आग, तीनों की मौत
- सब इंजीनियर के घर ACB का छापा, 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- SIR के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस की कल बड़ी बैठक: MP से जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
- Rajasthan News: सेंट्रल जेल में सुरक्षा को फिर अंगूठा, दो मोबाइल-सिम जब्त
- ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः पति की गैर मौजूदगी में दोस्त ने किया दुष्कर्म, देवर और बेटे ने रंगे हाथ पकड़ा

