Rajasthan News: जयपुर. सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। 15 नवंबर को हुई तलाशी के दौरान जेल अधिकारियों ने दो मोबाइल और एक सिम बरामद की। इस मामले में दो बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अगस्त से नवंबर तक 57 मोबाइल मिलने की घटनाओं ने जेल प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

जेल प्रहरी गिर्राज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 3 में एक लावारिस मोबाइल मिला। मोबाइल में सिम नहीं थी। वहीं वार्ड 11 की कोठरी नंबर 2 में बंदी अनिल चौधरी और विजयपाल कसाना के पास दूसरा मोबाइल बरामद हुआ। दोनों मोबाइल और सिम को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि मोबाइल जेल के भीतर कैसे पहुंचे और इन्हें किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा रहा था।
अगस्त से नवंबर तक 41 मामले दर्ज
जेल में अगस्त से नवंबर तक 57 मोबाइल बरामद हो चुके। अगस्त में 3 मामले दर्ज हुए और 3 मोबाइल मिले। सितंबर में 15 मामले दर्ज हुए जिनमें 31 मोबाइल बरामद हुए। अक्टूबर में 19 मामले दर्ज हुए और 17 मोबाइल मिले। वहीं नवंबर में अब तक 4 मामले दर्ज हुए जिनमें 6 मोबाइल बरामद किए गए।
कौन पहुंचा रहा मोबाइल ?
लगातार मोबाइल मिलने से यह साफ है कि बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने का कोई न कोई रास्ता है। यह जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। मोबाइल से बंदियों के बाहरी संपर्क की आशंका बढ़ जाती है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


