Rajasthan News: भीलवाड़ा जिला जेल में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एसपी धर्मेंद्र यादव, एएसपी पारस जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।

एएसपी पारस जैन के अनुसार, जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने रात को वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान खुद को सीने में गोली मार ली। यह टावर जेल परिसर के अजमेर ओवरब्रिज की ओर स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। हालांकि, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मोडिवाल निवासी रामकिशोर शनिवार को ही छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था। संगीत प्रेमी बताए जाने वाले रामकिशोर के इस कदम से सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। वह शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर था। जब रात 10 बजे दूसरा प्रहरी ड्यूटी संभालने पहुंचा, तब रामकिशोर को खून से लथपथ हालत में पाया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामकिशोर ने आत्महत्या के लिए अपनी एसएलआर राइफल का इस्तेमाल किया। राइफल से कुल तीन फायर हुए, जिनमें दो मिसफायर रहे और एक गोली उसके सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई, दिल्ली में केजरीवाल बनाम एलजी पोस्टर वॉर, डमी स्कूलों पर दिल्ली HC की सख्ती
- सहरसा में उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 239 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- CG News : खुला दूध व्यवसायियों की चेतावनी के बाद डेयरी कंपनी ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी, कहा- गलती से पाम्पलेट में खुला दूध का हुआ उल्लेख
- कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की गई SLP
- MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पचमढ़ी में पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, उत्तर से बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

