Rajasthan News: भीलवाड़ा जिला जेल में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एसपी धर्मेंद्र यादव, एएसपी पारस जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।

एएसपी पारस जैन के अनुसार, जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने रात को वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान खुद को सीने में गोली मार ली। यह टावर जेल परिसर के अजमेर ओवरब्रिज की ओर स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। हालांकि, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मोडिवाल निवासी रामकिशोर शनिवार को ही छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था। संगीत प्रेमी बताए जाने वाले रामकिशोर के इस कदम से सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। वह शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर था। जब रात 10 बजे दूसरा प्रहरी ड्यूटी संभालने पहुंचा, तब रामकिशोर को खून से लथपथ हालत में पाया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामकिशोर ने आत्महत्या के लिए अपनी एसएलआर राइफल का इस्तेमाल किया। राइफल से कुल तीन फायर हुए, जिनमें दो मिसफायर रहे और एक गोली उसके सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा- बृहस्पति सिंह कांग्रेस में परेशान हैं, तो बीजेपी में शामिल हो जाएं…
- राज्योत्सव जाने से रोक रहे दामाद ने मुक्का मारा, सास की मौत
- गांव से गोल्फ तक: शौर्य और संस्कृति की धरा पर देशभर की हस्ती पहुंची, वीर नारियों का होगा सम्मान, रायपुर से हुई थी इस ग्रैंड मेगा इवेंट की शुरुआत
- दिल्ली के झुग्गीवासियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, रेखा गुप्ता सरकार इस योजना से गरीब परिवारों को जोड़ेगी
- खारून ब्रिज पर सेल्फी ले रही युवती गिरी ट्रेन से, मौत
