Rajasthan News: भीलवाड़ा जिला जेल में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एसपी धर्मेंद्र यादव, एएसपी पारस जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।

एएसपी पारस जैन के अनुसार, जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने रात को वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान खुद को सीने में गोली मार ली। यह टावर जेल परिसर के अजमेर ओवरब्रिज की ओर स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। हालांकि, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मोडिवाल निवासी रामकिशोर शनिवार को ही छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था। संगीत प्रेमी बताए जाने वाले रामकिशोर के इस कदम से सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। वह शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर था। जब रात 10 बजे दूसरा प्रहरी ड्यूटी संभालने पहुंचा, तब रामकिशोर को खून से लथपथ हालत में पाया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामकिशोर ने आत्महत्या के लिए अपनी एसएलआर राइफल का इस्तेमाल किया। राइफल से कुल तीन फायर हुए, जिनमें दो मिसफायर रहे और एक गोली उसके सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

