Rajasthan News: भीलवाड़ा जिला जेल में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एसपी धर्मेंद्र यादव, एएसपी पारस जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।

एएसपी पारस जैन के अनुसार, जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने रात को वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान खुद को सीने में गोली मार ली। यह टावर जेल परिसर के अजमेर ओवरब्रिज की ओर स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। हालांकि, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मोडिवाल निवासी रामकिशोर शनिवार को ही छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था। संगीत प्रेमी बताए जाने वाले रामकिशोर के इस कदम से सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। वह शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर था। जब रात 10 बजे दूसरा प्रहरी ड्यूटी संभालने पहुंचा, तब रामकिशोर को खून से लथपथ हालत में पाया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामकिशोर ने आत्महत्या के लिए अपनी एसएलआर राइफल का इस्तेमाल किया। राइफल से कुल तीन फायर हुए, जिनमें दो मिसफायर रहे और एक गोली उसके सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य राजगढ़’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले शख्सियत होंगे सम्मानित
- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- भद्रक में क्योंझर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्कर की संपत्तियों पर छापा, 1 करोड़ रुपये नकद जब्त
- सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का प्लान तैयार करेगी राजद, चुनाव में मिली हार के बाद लगातार बैठकों में संगठन के नेताओं से बात करे रहे विपक्ष के नेता
- नशे के सौदागर निकले पति-पत्नी: 7 लाख के गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, ओडिशा से ला रहे थे खेप

