Rajasthan News: नागौर जिले के पीलवा गांव के सरकारी विद्यालय के बाबू ने रिलीव ना दिए जाने पर गुरुवार को आत्मदाह करने वाले लिपिक रामसुख मेघवाल ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया।
बता दें कि उनका 80 फीसदी शरीर झुलस चुका था। स्थानीय लोगों ने पीलवा थाने में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने रामसुख मेघवाल को गंभीर हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह लिपिक रामसुख मेघवाल ने दम तोड़ दिया। बता दें कि ट्रांसफर होने के बावजूद विद्यालय की प्रिंसिपल उन्हें रिलीव नहीं कर रही थी। इस वजह से तंग आकर उन्होंने आत्मदाह जैसा कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी क ही उनका तबादला राम प्रसाद बस्सी के राज्यकीय स्कूल से पीलवा के राजकीय स्कूल में हो गया था। मगर विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा चंदेल और स्टाफ के कुछ लोग राम प्रसाद को तंग कर रहे थे। तबादले के बाद से वह प्राचार्य से रिलीव करने की गुहार लगाता रहा। मगर सुनवाई न होने के कारण गुरुवार को स्कूल में खुद पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सिकासार बांध से पानी महासमुंद ले जाने की योजना पर सियासत तेज, अमितेश शुक्ल ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- Report Card : मुख्यमंत्री साय ने सरकार के एक साल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों के अनुभवों को दर्शाती पुस्तिकाओं का किया विमोचन
- अतिक्रमण मुक्त होंगे गांव के तालाब और कुएं, ग्रामीण विकास योजना की समीक्षा बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
- ये पोस्टिंग SSP की कृपा से मिली है… यातायात सुधारने की बजाय सड़क पर अलग ही गुल खिला रहा था हवलदार, एसएसपी को भी घसीट लिया, फिर जो हुआ…
- महादेव सट्टा ऐप मामला : 10 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, 1 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक रिमांड …