Rajasthan News: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 4 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल शसन सचिव डॉ समित शर्मा ने जब जल भवन का निरीक्षण किया था तो ये कर्मचारी नदारद मिले थे।

शासन गर्मी में पानी की सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं चाहता। ऐसे में जब सचिव ने अचानक जल भवन का दौरा किया तब 407 में से 11 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

इनमें से बिना जायज कारण के कार्यालय में समय पर उपस्थित नही होनें वाले 4 कार्मिकों वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद गूर्जर तथा कनिष्ठ सहायक कूनाल सिंह डूडी, नेहा शर्मा, मुकेश मैहरा के विरूद्ध मुख्य अभियन्ता (प्रशासन) को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही शासन सचिव ने वहां मौजूद सभी कार्मिकों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने की हिदायत दी। साथ ही समय से पहले कार्यालय नही छोड़ने के लिए भी निर्देश किया।

वहीं विभाग के शासन सचिव ने सिरोही जिले में पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत कार्यालय के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 13 अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार विभाग ने अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यस्थल पर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु राज ए. एम. एस. मोबाईल आधारित मार्क इन एवं मार्क आउट की व्यवस्था लागू करने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये है।

अब तक कुल 1101 कार्यालयों एवं उनमें कार्यरत 5102 अधिकारियों/ कार्मिकों की मैपिंग भी की जा चुकी है। विभाग द्वारा अधिकारियेां और कार्मिकों को इसके उपयोग की जानकारी देकर ट्रायल का कार्य चल रहा है। प्रतिदिन लगभग 4000 कार्मिकों द्वारा इसके माध्यम से सफलतापूर्वक अपनी उपस्थिति मार्क की जा रही है। आज आयोजित विडियो कॉन्फेसिंग में इस व्यवस्था को 1 मई से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें