Rajasthan News: लोकसभा आम चुनाव 2024के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य जिला कलेक्टे्रट दौसा के परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस, में 27 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। प्रथम स्तरीय जांच कार्य हेतु लगाये र्कामिकों में से कुछ र्कामिक ड्यूटी पर अनपुस्थित रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर नरेश बुनकर द्वारा अनपुस्थित रहने वाले र्कामिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें शिक्षा विभाग के हिमांशु वर्मा व राजेश कुमार मीना, प्रयोगशाला सहायक, पंकज अग्रवाल-अध्यापक तथा हरसहाय गुर्जर व संतोष शर्मा सहायक कर्मचारी को अनपुस्थित रहने के कारण अनुशाषनात्मक कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी प्रकार नगर परिषद दौसा के हेमन्त , इन्द्रजीत , प्रेम प्रकाश , महेन्द्र सफाई कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने के कारण अनुशाषनात्मक कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने अनुपस्थित र्कामिकों को अविलम्ब प्रथम स्तरीय जांच कार्य हेतु पाबन्द करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देेशित किया गया। अनुपस्थित रहने पर र्कामिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशाषनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अब ‘WhatsApp Group’ से अपराधों पर लगेगी अंकुश! एमपी पुलिस ने निकाला नायाब तारीका, जानें क्या है प्लान
- राष्ट्रीय आहार विज्ञान दिवस : संचारी और गैर-संचारी रोगों से निपटने तकनीक और AI स्थायी समाधान – डॉ. जूली पांडेय
- UP शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले , चार जिलों के बदले DIOS, देखें लिस्ट
- Rajasthan Politics: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर गरमाई राजनीति; कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
- कुसुम लोहा फैक्ट्री में हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, देखिए दबे मजदूर को कैसे निकाला जा रहा…