
Rajasthan News: लोकसभा आम चुनाव 2024के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य जिला कलेक्टे्रट दौसा के परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस, में 27 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। प्रथम स्तरीय जांच कार्य हेतु लगाये र्कामिकों में से कुछ र्कामिक ड्यूटी पर अनपुस्थित रहे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अति. जिला कलक्टर नरेश बुनकर द्वारा अनपुस्थित रहने वाले र्कामिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें शिक्षा विभाग के हिमांशु वर्मा व राजेश कुमार मीना, प्रयोगशाला सहायक, पंकज अग्रवाल-अध्यापक तथा हरसहाय गुर्जर व संतोष शर्मा सहायक कर्मचारी को अनपुस्थित रहने के कारण अनुशाषनात्मक कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी प्रकार नगर परिषद दौसा के हेमन्त , इन्द्रजीत , प्रेम प्रकाश , महेन्द्र सफाई कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने के कारण अनुशाषनात्मक कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने अनुपस्थित र्कामिकों को अविलम्ब प्रथम स्तरीय जांच कार्य हेतु पाबन्द करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देेशित किया गया। अनुपस्थित रहने पर र्कामिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशाषनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: कोटा में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं सपना पूरा नहीं कर पाया’
- Bihar News: सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, इलाज के बाद फेंकने की आशंका
- Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में बढ़ी हलचल; कांग्रेस के कोल्ड वॉर की रार के बीच किरोड़ी और वसुंधरा की एंट्री
- विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने की हमले की कोशिश, गाड़ी घेर किया तिरंगे का अपमान
- Bihar News: BPSC पास अभ्यर्थियों को मिली खुशखबरी, 9 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र