Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोडाला थाने में 20,000 की रिश्वत ले रहे उप निरीक्षक अशोक मीणा को गिरफ्तार किया. आरोपी फरवरी 2023 को दर्ज एक मामले में बचाने की एवज में रिश्वत की राशि ले रहा था.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर शहर प्रथम को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में उसके निर्दोष होते हुए भी जबरन मुलजिम बनाने की धमकी देकर आरोपी एसआई द्वारा 20 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं.

डीआइजी डॉ. रवि ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार उप निरीक्षक अशोक मीणा मूलत: अलवर हाल जगतपुरा में किराए से रहता है. एसीबी में 21 मार्च को परिवादी ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता था, तब पेट्रोल पंप पर कुछ कर्मचारियों ने गबन कर लिया था. इस संबंध में गत वर्ष सोडाला थाने में मामला दर्ज हुआ. इसी मामले में गिरफ्तारी से बचाने की एवज में आरोपी उप निरीक्षक 20,000 रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है. जबकि सोडाला थाने में दर्ज एफआइआर में नामजद भी नहीं था. एएसपी भूपेन्द्र की टीम ने उप निरीक्षक के रिश्वत मांगने का सत्यापन किया. एसीबी के निरीक्षक नीरज गुरनानी के नेतृत्व में टीम ने थाने के अंदर रिश्वत राशि लेने का संकेत मिलते ही आरोपी उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

हाई सिक्योरिटी थाना, फिर भी रिश्वत

सोडाला थाने में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर को रखा गया था. इसके कारण सोडाला थाने की हाई सिक्योरिटी की गई थी. इसके बावजूद आरोपी उप निरीक्षक सोडाला थाने में रिश्वत राशि ले रहा था.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें