Rajasthan News: उदयपुर. सुखेर थाना पुलिस ने स्कूटी पर चांदी का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरतार किया. चांदी से संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर चांदी और स्कूटी जब्त की गई. जब्त चांदी की सिल्लियों की कीमत करीब 28 लाख बताई गई है.

What-Happens-After-You-Are-Formally-Arrested-for-a-Criminal-Offense

थानाधिकारी हिमांशु सिंह के मुताबिक भुवाणा-प्रतापनगर रोड पर नाकाबंदी के दौरान बिना नबर की स्कूटी पर एक व्यक्ति जा रहा था. पूछताछ में उसने अपना नाम छोटा बेदला निवासी मांगीलाल डांगी बताया.

स्कूटी की तलाशी के दौरान 33.600 किलोग्राम वजनी 74 चांदी की ढाली होना पाया गया. इस चांदी के संबंधित दस्तावेज आरोपी के पास नहीं होने से चांदी और स्कूटी जब्त कर आरोपी को गिरतार किया गया. सूत्रों के अनुसार यह चांदी एक सर्राफा व्यवसायी की है, जो ग्राहकों द्वारा बेचे गए पुराने गहनों को ढाल कर सिल्लियां बनाई गई है. पुलिस चांदी के बारे और भी जानकारी जुटा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें